बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अलग अलग दावा कर रही हैं और वहीं भाजपा भी अपना ही दावा ठोक रही है। बिहार विधानसभा चुनाव प्रभारी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कहा, “बिहार को वहीं सरकार आगे ले जा सकेगी जो प्रधानमंत्री मोदी के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ेगी। ना कि जो केंद्र सरकार से संघर्ष करें!” देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “हर संकट में केंद्र की सरकार बिहार के साथ खड़ी है। यही नहीं बिहार के युवाओं के लिए उज्जवल भविष्य प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही संभव है। बिहार में युवाओं की संख्या बहुत अधिक है, उन्हें दिशा देने के लिए एनईपी और उससे जुड़ी हुई रोजगार की नीति है।”
बिहार बीजेपी चुनाव प्रभारी बनने के बाद पहली बार बिहार पहुंचे महाराष्ट्र के देवेंद्र फडणवीस ने चुनाव के लिए बनाए गये मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया। दो दिवसीय बिहार दौरे पर पहुंचे देवेंद्र फडणवीस ने बिहार के युवाओं से कहा कि वो नरेंद्र मोदी का साथ दें और बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनाएं क्योंकि कोरोना महामारी काल में नरेंद्र मोदी ने चुनौती को अवसर में बदलने के लिए, आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर बिहार बनाने के लिए जो योजना बनाई है, उसमें युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान आवश्यक है। अब देखना यह होगा कि क्या विधानसभा चुनाव में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में और नीतीश कुमार के चेहरे के आधार पर एनडीए गठबंधन को कितनी सीट मिलेगी? लगातार महाराष्ट्र में कंगना और संजय रावत के बीच बढ़ते विवाद को लेकर देवेंद्र फडणवीस पूरी तरह से कंगना के समर्थन में दिखाई दे रहे हैं। इस समय देवेंद्र फडणवीस के कंधों पर बिहार और महाराष्ट्र दोनों राज्यों का बोझ है।
Image Source: Tweeted by @Dev_Fadnavis