मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह की चिट्ठी के पश्चात अब महाराष्ट्र में एक नया सियासी संकट खड़ा हो चुका है। खबरों के अनुसार यह माना जा रहा है कि इस पूरे हर राजनीतिक हलचल में सबसे बड़ा नुकसान अनिल देशमुख को उठाना पड़ सकता है। अनिल देशमुख महाराष्ट्र के वर्तमान गृहमंत्री हैं और चिट्ठी कांड में उनका नाम आने से अब यह माना जा रहा है कि उन्हें इस्तीफा देना पड़ सकता है, लेकिन ऐसे में सबसे बड़ा सवाल उठता है कि उनकी जगह सत्ता में कौन बैठेगा? तो हम आपको बता दें अनिल देशमुख को गृह मंत्री के पद से हटाकर, उनकी जगह दिलीप वाल्से को ये पद सौंपा जा सकता है। दिलीप वाल्से अभी उद्धव सरकार में लेबर और एक्साइज मिनिस्टर के पद पर हैं। यानी कि वाल्से महाराष्ट्र के नए गृह मंत्री हो सकते हैं।
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अनिल देशमुख पर 100 करोड़ की वसूली वाले आरोप को गंभीर बताया। लेकिन सचिन वाजे की बहाली पर कहा कि एपीआई सचिन वाझे की बहाली सीएम ने नहीं बल्कि पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने की थी। पवार ने कहा कि सीएम के पास फैसला लेने का अधिकार है। इस संबंध में जांच के बाद ही वो कोई फैसला लेंगे। उन्होंने कहा कि इस आरोप की वजह से सरकार की छवि पर कोई असर नहीं पड़ेगा।