देशमुख की हो सकती है महाराष्ट्र से विदाई, दिलीप बाल्से को बनाया जा सकता है महाराष्ट्र का नया गृहमंत्री

मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह की चिट्ठी के बाद अब ऐसा माना जा रहा है कि महाराष्ट्र के वर्तमान गृह मंत्री अनिल देशमुख को इस्तीफा देना पड़ सकता है। और इस इस्तीफे के बाद दिलीपवाल्से को महाराष्ट्र का नया गृहमंत्री बनाया जा सकता है।

0
264

मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह की चिट्ठी के पश्चात अब महाराष्ट्र में एक नया सियासी संकट खड़ा हो चुका है। खबरों के अनुसार यह माना जा रहा है कि इस पूरे हर राजनीतिक हलचल में सबसे बड़ा नुकसान अनिल देशमुख को उठाना पड़ सकता है। अनिल देशमुख महाराष्ट्र के वर्तमान गृहमंत्री हैं और चिट्ठी कांड में उनका नाम आने से अब यह माना जा रहा है कि उन्हें इस्तीफा देना पड़ सकता है, लेकिन ऐसे में सबसे बड़ा सवाल उठता है कि उनकी जगह सत्ता में कौन बैठेगा? तो हम आपको बता दें अनिल देशमुख को गृह मंत्री के पद से हटाकर, उनकी जगह दिलीप वाल्से को ये पद सौंपा जा सकता है। दिलीप वाल्से अभी उद्धव सरकार में लेबर और एक्साइज मिनिस्टर के पद पर हैं। यानी कि वाल्से महाराष्ट्र के नए गृह मंत्री हो सकते हैं।

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अनिल देशमुख पर 100 करोड़ की वसूली वाले आरोप को गंभीर बताया। लेकिन सचिन वाजे की बहाली पर कहा कि एपीआई सचिन वाझे की बहाली सीएम ने नहीं बल्कि पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने की थी। पवार ने कहा कि सीएम के पास फैसला लेने का अधिकार है। इस संबंध में जांच के बाद ही वो कोई फैसला लेंगे। उन्होंने कहा कि इस आरोप की वजह से सरकार की छवि पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here