कनॉट प्लेस, दिल्ली | दिल्ली पुलिस ने कनॉट प्लेस में बदमाशों के साथ मुठभेड़ कर के 2 बदमाशो को गिरफ़्तार कर लिया है। पिछले कई दिनों से दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाकें में झपटमार गैंग के सक्रिय होने की जानकारी मिल रही थी। ऐसे में पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए पूरा प्लान बनाया और भोर के 5 बजे के क़रीब दिल्ली के कनॉट प्लेस पर दबिश के लिए तैयार थी। यहाँ पर पहुँचे बदमाशो ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। इसकी जवाबी कार्यवाही में पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हो गए। घायल हुए बदमाशों का नाम मो. सलीम और मो. इस्माइल है।
पुलिस का कहना है कि इन बदमाशों ने 17 अक्टूबर की सुबह एयरफोर्स के वरिष्ठ अधिकारी को निशाना बनाया। तो वहीं दो दिन बाद फिर एक शख्स की साइकिल लूट ली। पुलिस के मुताबिक इन बदमाशों के निशाने पर सुबह के वक्त साइकिलिंग करने आने वाले लोग होते थे। उनमें से खासकर वो लोग होते थे जो साइकिल के आगे पाउच में मोबाइल फोन और कैश रखकर चलते थे।
इस तरह कक कई वारदातों के बाद पुलिस ने आसपास के कई सीसीटीवी खंगाले तो पुलिस को इनकी करतूत नज़र आयी।इसके बाद नई दिल्ली जिले की स्पेशल स्टॉफ ने इन बदमाशों को पकड़ने के लिए एक योजना बनाई। पुलिस ने बदमाशों के रास्ते पर बुधवार की सुबह पांच बजे से सादी वर्दी में अपने जवानों को तैनात कर दिए। सुबह करीब 5 बजकर 40 मिनट पर पुलिस को दो लोग बाइक पर आते दिखे। जब सब इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया तो वो फायरिंग करते हुए भागने लगे। जिसके ज़वाब में पुलिस की तरफ़ से फायरिंग हुई और फिर घायल बदमाशों को गिरफ़्तार कर लिया गया।