किसानों से बात करने के लिए तैयार है रक्षा मंत्री, बोले, “सभी मुद्दों पर करेंगे चर्चा”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि हम अपने किसान भाइयों से विरोध के साथ सभी मुद्दों पर बातचीत करने के लिए तैयार हैं। मैंने पूरा बिल पड़ा है और मुझे विश्वास है कि हमारी बातचीत का सकारात्मक परिणाम निकलेगा।

0
271

पंजाब से लेकर दिल्ली तक लगातार किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों का यह प्रदर्शन अब दिल्ली पुलिस पर भारी पड़ चुका है। दिल्ली पुलिस के सभी हथकंडे नाकामयाब साबित हो रहे हैं। इसी बीच भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किसानों से शांत रहने की अपील करते हुए उन्हें बातचीत करने का निमंत्रण दिया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा है, “किसानों के हित में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानून कृषि क्षेत्र को उदार बनाएंगे और किसानों को बहुत लाभ पहुंचाएंगे!” उन्होंने यह भी कहा है, ” वह किसानों के साथ सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं!” उनका कहना है, “किसानों को अपना आंदोलन समाप्त कर देना चाहिए। मैं इस देश के किसानों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि यह तीनों बिल किसानों के हित में ही हैं। हम किसानों को धोखा नहीं दे सकते मैं उन सभी को बातचीत के लिए आमंत्रित करता हूं….मैं रक्षा मंत्री हूं…लेकिन मैं उन्हें एक किसान के बेटे के रूप में आमंत्रित करता हूं!..”

राजनाथ सिंह का कहना है, “जहां तक न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अनाज की खरीद का सवाल है…यह जारी रहेगा और भविष्य में भी जारी रहेगा…खरीद प्रणाली समाप्त नहीं होगी,सरकार पहले की तुलना में ज्यादा मात्रा में खरीदेगी । दरअसल किसान संगठनों का यह कहना है कि हाल ही में किए गए तीनों सुधार बड़ी कंपनियों द्वारा किसानों के शोषण का सहारा बनेंगे!.. सरकार भी उनसे न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रणाली पर अनाज नहीं खरीदेगी।”

Image Source: Tweeted by @rajnathsingh

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here