दावोस | पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इस वक़्त वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (World Economic Form) के लिए दावोस पहुँचे हुए हैं। वहाँ पर उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हुई। इस मुलाक़ात में दोनों नेताओं के बीच कश्मीर मुद्दे पर भी चर्चा हुई। कश्मीर मामलें पर बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान की मदद के लिए आश्वासन दिया है।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि, “हम भारत और पाकिस्तान के संबंध में कश्मीर को लेकर सोच रहे हैं और अगर हम मदद कर सकते हैं तो निश्चित रूप से ऐसा करेंगे।”
इसके (World Economic Form) बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ”हम लोग ज्यादा व्यापार कर रहे हैं, कुछ सीमाओं पर हम साथ में भी काम कर रहे हैं। हम कश्मीर पर भारत और पाकिस्तान में जो कुछ हो रहा है, उस पर बात कर रहे हैं। हम इसे देख रहे हैं और इसे फॉलो कर रहे हैं।”
यहाँ पर कश्मीर को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप का ये बोलना काफ़ी सोचनीय है, क्योंकि इससे पहले अमेरिका, रूस, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे शक्तिशाली देश कश्मीर को भारत का आंतरिक मसला बताते हुए किसी भी हस्तक्षेप से इनकार कर चुके हैं।
आपको बता दें कि साल 2019 में पांच अगस्त को मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का एलान किया था। इसके बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और लगातार अंतर्राष्ट्रीय मंच पर इस मुद्दे को उठाने की कोशिश करता है। हालांकि भारत की कूटनीतिक मजबूती की वजह से उसे कहीं भी सफलता नहीं मिली है।