डेविस कप: ITF ने दिया पाकिस्तान को झटका, अब इस्लामाबाद में नहीं होगा भारत-पाक मैच

0
225

ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (AITA) के अनुरोध के चलते इंटरनेशनल टेनिस एसोसिएशन (ITA) ने पाकिस्तान को बड़ा झटका देते हुए भारत का डेविस कप पाकिस्तान से शिफ्ट करने का निर्णय लिया है। सुरक्षा कारणों को मद्देनजर रखते हुए पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से डेविस कप को शिफ्ट करने का फैसला लिया गया। कप्तान महेश भूपति के नेतृत्व वाली भारतीय टीम के सभी शीर्ष खिलाडियों ने पाकिस्तान जाने से इंकार दिया था। साथ ही आईटीएफ स्वतंत्र सुरक्षा टीम ने डेविस कप को पाकिस्तान में आयोजित न करने की सलाह दी थी।

आईटीएफ और डेविस कप कमेटी ने हमेशा से ही अपने खिलाडियों और दर्शकों की सुरक्षा को तवज्जो दी है। इसी के चलते खिलाडियों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए आईटीएफ ने ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के इस अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। वहीं अब आईटीएफ की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इस्लामाबाद में होने वाले इस मुकाबले को न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट किया गया है। आईटीएफ ने कहा, ‘एशिया/ओसनिया ग्रुप-1 मुकाबले को इस्लामाबाद में नहीं करने का फैसला किया गया है। अब यह मुकाबला न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किया जाएगा।’ बता दें यह मुकाबला 29-30 नवंबर को खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here