मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायकों की बाड़ाबंदी दो दिनों से है जारी, अपने विधायकों से मंथन के लिए कमलनाथ आज पहुँचेंगे जयपुर

0
402

जयपुर । मध्य प्रदेश में मचे सियासी घमासान के बाद बुधवार को जयपुर शिफ्ट किए गए मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायकों से मिलने मुख्यमंत्री कमलनाथ आज जयपुर आ सकते हैं। दिल्ली रोड स्थित ब्यूना विस्टा और ट्री हाउस रिसोर्ट में ठहरे विधायकों से मुलाकात कर कमलनाथ वापस भोपाल लौट जाएंगे। सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री कमलनाथ के जयपुर आने की एक वजह राज्यसभा चुनाव भी है, जहां वे विधायकों से नामांकन दाखिल करने वाले आवेदन में प्रस्तावक और अनुमोदक के हस्ताक्षर विधायकों से करवाएंगे। राज्यसभा चुनाव में नामांकन की आखिरी तारीख 13 मार्च है।

दोनों ही रिसोर्ट में 82 विधायक ठहरें हैं, 78 विधायक जहां तीन बसों के जरिए दोपहर को जयपुर पहुंचे थे तो वहीं चार विधायक देर रात जयपुर पहुंचे, जिन्हें प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री अपनी कार में लेकर रिसोर्ट पहुंचे थे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ आज जयपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक और उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत से भी मुलाकात कर आगे की रणनीति तैयार करेंगे। वासनिक और रावत भी विधायकों के साथ रिसोर्ट में ही ठहरे हैं

पर्यटन स्थलों का कर सकते हैं भ्रमण

दोनों रिज़ॉर्ट में ठहरे मध्य प्रदेश कांग्रेस के विधायक आमेर और जयपुर के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण भी कर सकते हैं इसके चलते आमेर किला और जयगढ़ भ्रमण पर जाने की बात कही जा रही है। हालांकि ये विधायक आज ही भ्रमण पर जाएंगे या कल ये अभी तय नहीं है। इन विधायकों की मेहमानवाजी में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मुख्य सचेतक महेश जोशी, उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी, विधायक रफीक खान और अमीन कागजी जुटे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here