Google search engine

-

फिल्म समीक्षादबंग 3 फिल्म रिव्यू: ज़बरदस्त एक्शन और सलमान खान...

दबंग 3 फिल्म रिव्यू: ज़बरदस्त एक्शन और सलमान खान के दबंग स्टाइल के साथ चुलबुल पांडे के अतीत की कहानी बयां करती है ये फिल्म

मुख्य कलाकार: सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, सई मांजरेकर, किच्चा सुदीप, अरबाज़ खान।

निर्देशक: प्रभुदेवा

संगीत: साजिद-वाजिद

देशभर में CAA के विरूद्ध चल रहे प्रोटेस्ट के बीच सलमान खान की नई फिल्म ‘दबंग 3’ (Dabangg 3) बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो गई है। यह फिल्म दबंग फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म है। इस फिल्म में सलमान खान का वही दबंग स्टाइल एक बार फिर देखने को मिलेगा, जिसे देखने के लिए उनके फैंस उतावले रहते है। फिल्म में सलमान खान के अपोज़िट सोनाक्षी सिन्हा और सई मांजरेकर लीड रोल में नज़र आ रही है। वहीं साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार किच्चा सुदीप फिल्म में नेगेटिव किरदार निभा रहे हैं। अगर आप भी यह फिल्म देखने का मन बना रहे हैं तो पहले ये रिव्यू पढ़ना आपके लिए बहुत ही जरूरी है।

कहानी

सलमान खान के फैंस को उनकी फिल्म देखने के लिए किसी स्टोरी की जरूरत नहीं होती, केवल उनका नाम ही उनके फैंस को सिनेमाघरों तक खींच लाता है। इस फिल्म में चुलबुल पांडे (सलमान खान) की पूर्व की कहानी को दिखाया गया है कि आखिर कैसे चुलबुल पांडे एक जाबाज़ पुलिस ऑफिसर बना। फिल्म की शुरुआत ज़बरदस्त एक्शन सीन्स के साथ होती है। रज्जो (सोनाक्षी सिन्हा) के साथ शादी से पहले चुलबुल पांडे की लाइफ में खुशी की एंट्री होती है। खुशी को चुलबुल पांडे की मां (डिंपल कपाड़िया) चुलबुल के बड़े भाई मक्खी (अरबाज़ खान) के लिए पसंद करती है। लेकिन मक्खी खुशी की बजाय किसी और से प्रेम करता है। इसी बीच चुलबुल और खुशी के बीच नज़दीकियां बढ़ने लगती हैं और दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगते हैं। तभी फिल्म में विलेन बाली (किच्चा सुदीप) की एंट्री होती है। वह खुशी को पाने के लिए चुलबुल पांडे से दुश्मनी मोल लेता है। इस दुश्मनी में चुलबुल पांडे पूरी तरह से बर्बाद हो जाता है। लेकिन चुलबुल मन ही मन बाली से बदला लेने की ठान लेता है। अब पांडे जी किस तरह बाली से अपना बदला लेते हैं? चुलबुल और खुशी की लव स्टोरी का क्या होता है? इन सवालों का जवाब जानने के लिए आपको फिल्म देखने सिनेमाघर जाना पड़ेगा।

निर्देशन

इस फिल्म का निर्देशन प्रभूदेवा ने किया है। यह फिल्म उन्होंने खासतौर पर केवल सलमान खान के फैंस को ध्यान में रखते हुए डायरेक्ट की है। सलमान खान का शर्टलेस होने से लेकर उनके डांस स्टेप्स और दबंग स्टाइल सबकुछ आपको दबंग की पिछली फिल्मों की याद दिला देगा। फिल्म के फर्स्ट हाफ में रोमांस और कॉमेडी का तड़का डाला गया है तो सेकेंड हाफ में ज़बरदस्त एक्शन सीन देखने को मिलेंगे। बाली और चुलबुल पांडे (Salman Khan) का क्लाइमैक्स सीन पूरी फिल्म (Dabangg 3) की शान है। हालांकि फिल्म की लंबाई दर्शकों को थोड़ा परेशान जरूर कर रही है। एडिटिंग की ओर प्रभूदेवा को थोड़ा और ध्यान देना चाहिए था।

एक्टिंग

फिल्म में सभी कलाकारों की एक्टिंग शानदार है। सलमान खान की एक्टिंग में आपको ज्यादा कुछ नया देखने को नहीं मिलेगा। हां, इस फिल्म में वह दबंग फ्रैंचाइज़ी की पिछली दो फिल्मों से ज्यादा यंग नज़र आ रहे हैं। विलेन के किरदार में किच्चा सुदीप की परफोर्मेंस शानदार है और फिल्म देखने के बाद आप भी उनकी एक्टिंग के फैन हो जाएंगे। सोनाक्षी सिन्हा को स्क्रीन पर ज्यादा जगह नहीं दी गई है। इस फिल्म से डेब्यू कर रही संजय मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर की खूबसूरती और उनके चेहरे की मासूमियत आपका दिल जीत लेगी।

संगीत

फिल्म में संगीत की पूरी ज़िम्मेदारी साजिद-वाजिद को सौंपी गई थी और उन्होंने अपनी ज़िम्मेदारी को बखूबी निभाया भी है। सॉन्ग ‘मुन्ना बदनाम हुआ’ पहले ही दर्शकों के बीच हिट हो चुका है और पार्टियों की रौनक बढ़ा रहा है। गाना ‘हुड़-हुड़ दबंग’ इस फ्रैंचाइज़ी की खासियत रही है। इसके अलावा अन्य गानें ‘हबीबी के नैन’ और ‘अवारा’ जैसे गानों को भी दर्शक पसंद कर रहे हैं।

क्या है फिल्म की खासियत

इस फिल्म (Dabangg 3) की सबसे बड़ी खासियत खुद सलमान खान हैं। अगर आप सलमान खान के फैन हैं और दबंग फ्रैंचाइज़ी की पिछली फिल्में पसंद हैं तो यह फिल्म आपको निराश नहीं करेगी। फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस फिल्म की तारीफ भी कर रहे हैं। हालाकिं देशभर में खासतौर पर उत्तर प्रदेश और दिल्ली में चल रहे विरोध प्रदर्शन के कारण सिनेमाघर खाली नज़र आ रहे हैं। लेकिन क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियां होने के कारण उम्मीद है फिल्म अच्छी कमाई कर लेगी।

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा ख़बरें

Pulwama Attack Anniversary: पुलवामा हमले को बीते 4 साल, जानें क्या हुआ था आखिर उस दिन

"देखो वीर जवानों अपने खून पे ये इल्जाम ना आए, माँ न कहे कि मेरे बेटे वक्त पड़ा तो काम...

क्या आप जानते हैं दुनिया के सबसे महंगे क्रिकेट बैट के बारे में, 1 करोड़ 20 लाख रूपये है इस बैट की कीमत

अगर आप क्रिकेट के शौकीन है या आपने कभी भी क्रिकेट देखा है तो क्या आप जानते हैं कि...

क्या आप जानते हैं कि हिंदू धर्म में बांस को जलाना क्यों अशुभ माना जाता है, भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ी है कहानी

आप सभी जानते हैं कि हिंदू धर्म में बांस को जलाना अशुभ माना जाता है। लेकिन क्या आप इसके...

क्या आप जानते हैं उन 5 गांव के बारे में, जो अगर दुर्योधन ने पांडवों को दिए होते, तो नहीं होता महाभारत का युद्ध

आप सभी जानते हैं कि महाभारत की युद्ध से पहले भगवान श्री कृष्ण शांति दूत बनकर महाराज धृतराष्ट्र के...

You might also likeRELATED
Recommended to you

दबंग 3 फिल्म रिव्यू: ज़बरदस्त एक्शन और सलमान खान के दबंग स्टाइल के साथ चुलबुल पांडे के अतीत की कहानी बयां करती है ये फिल्म मुख्य कलाकार: सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, सई मांजरेकर, किच्चा सुदीप, अरबाज़ खान। निर्देशक: प्रभुदेवा संगीत: साजिद-वाजिद देशभर में CAA के विरूद्ध चल रहे प्रोटेस्ट के बीच सलमान खान की नई फिल्म ‘दबंग 3’ (Dabangg 3) बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो गई है। यह फिल्म दबंग फ्रैंचाइज़ी...