कोरोना का कहर- इंसानों के बाद अब जानवरों में दिखा असर

0
467

कोरोना यानि कि कोविड-19 से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अगर आंकड़ों की बात करें तो पूरी दुनिया में अब तक कोरोना संक्रमण के लगभग 1,347,235 मामले देखने को मिले हैं और वहीं इससे मरने वालों की संख्या 74,767 तक पहुँच गई है। साथ ही आपको ये बता दें कि ये आंकड़े लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं, जिसको मद्देनजर रखते हुए भारत ने भी देश भर में 14 अप्रैल तक सम्पूर्ण लॉकडाउन घोषित कर रखा है।

लेकिन मुश्किल की बात ये हैं कि ये बिमारी अब इंसानों से निकल कर जानवरों को भी अपना शिकार बना रही है। अभी तक डब्लूएचओ की तरफ से ये दावा किया जा रहा था कि कोरोना संक्रमण केवल इंसानों में ही पाया जा रहा है, जानवरों में इसके फैलने की कोई आशंका नहीं है। लेकिन ताजा खबरों की मानें तो अमेरिका के शहर न्यूयॉर्क में ब्रोन्स चिड़ियाघर के एक बाघिन को कोरोना संक्रमण का शिकार पाया गया है। ये एक मलियन टाइगर है और जिसका नाम नाडिया है। ऐसा माना जा रहा है कि इस टाइगर को यह संक्रमण चिड़ियाघर के ही एक कीपर से हुआ है जो कि पहले से ही कोरोना संक्रमित था लेकिन उसमें कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं थे।

ऐसे में डब्लूएचओ की तरफ से ये किया गया दावा गलत साबित हो गया है, लेकिन अब गौर करने वाली बात ये है कि कोरोना का संक्रमण जानवरों में भी होने लगा तो इसकी रोकथाम करना बहुत ही मुश्किल हो सकता है, खासकर भारत जैसे देश में जहाँ हर गली, मुहल्ले और नुक्कड़ पर कई जानवर घूमते हुए मिल जाते हैं और अगर उनमें ये संक्रमण फैला तो स्थिति को संभालना बहुत ही कठिन हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here