कोरोना ने बढ़ाया कोहली के साल के पहले शतक का इंतजार, 6 साल बाद हो रहा है ऐसा

0
178

कोरोना वायरस ने कई बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट्स को तो रद्द कर ही दिया है लेकिन इसी के साथ इस बीमारी ने भारतीय टीम के सबसे दिग्गज क्रिकेटर और विश्व के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों की सूची में शुमार विराट कोहली के 2020 में पहले शतक के इंतजार के अंतराल को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। इस साल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गयी 5 मैचों की वनडे सीरीज में कोहली के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला। वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज को कोरोना के चलते रद्द करना पड़ा था।

पिछले 6 वर्षों की बात करें तो भारतीय कप्तान पिछले 6 सालों में कैलेंडर ईयर की शुरुआती 3 पारियों में शतक जड़ देते थे लेकिन अब 6 साल बाद ऐसा देखने को मिल रहा है कि कोहली के बल्ले से किसी साल के आधे महीने गुजर जाने के बाद भी शतकीय पारी न निकली हो। कोहली 2020 में अभी तक वनडे, टी20 और टेस्ट में कुल 16 पारियां खेल चुके हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि 16 पारियों के बाद उनका उच्चतम स्कोर अभी तक 89 रहा है जो उन्होंने 19 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में जड़ा था। वहीं 2010 के बाद ये पहला मौका होगा जब कैलेंडर ईयर में कोहली शुरुआती 2 महीनों में सैकड़ा नहीं जड़ पाए हो।

Image Source: Tweeted by @imVkohli

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here