चीन में 3 माह की तबाही के बाद थमने लगा कोरोना वायरस

0
547

पेडचिंग | चीन से पैदा हुए कोरोना वायरस का कहर करीब 3 महीने तक तबाही मचाने के बाद अब थोड़ा थमने लगा है। चीन में अब कोरोना वायरस का कहर कम होता दिखाई दे रहा है। हालाँकि अभी इस बारे में औपचारिक घोषणा होने में एक महीने का समय लग सकता है। कोरोना से सबसे ज्यादा- प्रभावित रहे वुहान पहुंचे स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने ये दावा पेश किया है। वहीं चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक सोमवार को देश में कोरोना के 14 और मंगलवार को सिर्फ 12 नए मामले सामने आए हैं। वहीं विदेश से आए 123 लोगों को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन में रखा गया है।

चीन के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि ताजा आंकड़े काफी आशा देने वाले हैं। इन आंकड़ो को देखते हुए कहा जा सकता है कि चीन एक महीने में कोरोना वायरस को पूरी तरह से खत्म कर देगा। इसी के साथ सरकार ने सर्वाधिक प्रभावित रहे हवेई प्रांत और उसकी राजधानी वुहान से चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की चरणवद वापसी भी शुरू कर दी है। चीन के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक काओ वेई ने ये भी बताया है कि शोध में कोरोना वायरस और मौसम के बीच कोई संबंध नहीं पाया गया है। इसलिए यह कहना गलत है कि ठंडक के चलते वायरस का खतरा ज्यादा बढ़ गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here