राजस्थान में कोरोना की दहशत ,राज्य सरकार ने 30 मार्च तक स्कूल कॉलेज किये बंद, बोर्ड और कॉलेज की परीक्षाओं पर रोक नहीं

0
372

जयपुर । राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस की दहशत के बीच 30 मार्च तक के लिए स्कूल-कॉलेज बंद करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में शुक्रवार देर रात सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं जिसमें बताया गया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए ऐहतियात के तौर पर प्रदेश में सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, जिम, सिनेमाघर एवं थियेटर आदि को 30 मार्च तक बंद रहेंगे। गहलोत ने शुक्रवार को देर रात मुख्यमंत्री निवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में कोरोना की स्थिति की समीक्षा बैठक के दौरान जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा कोरोना संक्रमण को महामारी घोषित करने तथा केन्द्र सरकार की ओर से जारी की किये गए आदेश के क्रम में ऐहतियात के तौर पर संक्रमण से बचाव के लिए यह निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री ने आमजन को कोरोना के विषय में भयभीत नहीं होने की सलाह दी है और प्रदेश वासियों से अपील की है कि वे भीड़-भाड़ वाले स्थानों से बचें तथा आवश्यकता होने पर ही सार्वजनिक परिवहन का प्रयोग करें।

मुख्य मंत्री गहलोत ने कहा कि स्कूल और कॉलेजों में चल रही बोर्ड परीक्षाओं पर कोई रोक नहीं होगी। साथ ही, मेडिकल तथा नर्सिंग कॉलेज में कार्य संचालन सामान्य रूप से जारी रहेगा। उन्होंने प्रदेशवासियों से शादी समारोहों को छोटा रखने तथा सीमित संख्या में मेहमानों को बुलाने की अपील की है। उन्होंने जिला अधिकारियों से कहा कि वे नियमित रूप से एडवाइजरी आदि जारी कर आमजन को जागरूक करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here