मुख्य कलाकार: वरुण धवन, सारा अली खान, परेश रावल, शिखा तलसानिया, राजपाल यादव, जावेद जाफरी, जॉनी लीवर
निर्देशक: डेविड धवन
संगीत: सलीम- सुलेमान
इन दिनों बॉलीवुड में नई कहानी पर फिल्म बनाने की बजाय पुरानी हिट फिल्मों का रीमेक बनाने का फैशन चल रहा है। पहले लक्ष्मी, फिर दुर्गामती और अब कुली नंबर वन। जब भी कोई रीमेक फिल्म रिलीज़ होती है, दर्शक उसकी तुलना ऑरिजनल फिल्म से जरूर करते हैं। 1995 में आई गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म कुली नंबर वन बड़े पर्दे से लेकर टीवी तक, हर जगह सुपर हिट साबित हुई थी। अब 25 साल बाद निर्देशक डेविड धवन ने वही पुरानी कहानी को एक नए अंदाज़ में पेश करने की कोशिश की है। इस बार फिल्म में वरूण धवन और सारा अली खान लीड रोल में नज़र आ रहे हैं। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई है। यदि आप क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर यह फिल्म देखने का प्लान बना रहे है तो एक बार यह रिव्यू अवश्य पढ़ लें।
कहानी
यदि आपने गोविंदा की कुली नंबर वन देखी है तो आपको इस फिल्म की कहानी पहले से ही पता होगी। इस रीमेक फिल्म की कहानी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कहानी गोवा के एक बड़े बिजनेसमैन जेफ्री रोजारियो (परेश रावल) से शुरू होती है, जो अपने बेटी के लिए एक रईस लड़का ढूंढना शुरू करता है। पंडित जय किशन (जावेद जाफरी) एक रिश्ता लेकर आता है, लेकिन रोजारियो बेहद बेइज्जती के साथ वह रिश्ता ठुकरा देता है। इसके बाद जय किशन किसी भी कीमत पर अपने अपमान का बदला लेने ठान लेता है। वह रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले राजू (वरुण धवन) नाम के कुली के साथ मिलकर रोजारियो को सबक सिखाने की प्लानिंग करता है।
राजू सिंगापुर के राजा का बेटा कुंवर राज प्रताप सिंह बनकर रोजारियो की बेटी सारा (सारा अली खान) से मिलता है। राजू और सारा पहली नज़र में ही एक दूसरे को प्यार करने लगते है और दोनों की शादी भी हो जाती है। लेकिन अपने पहले झूठ और सारा के साथ रिश्ते को बचाने के लिए राजू को एक के बाद एक कई झूठ बोलने पड़ते है। इसी बीच उसे अपने जुड़वा भाई की कहानी की रचना भी करनी पड़ती है। क्या होगा जब सारा और उसके पिता को राजू की असलियत का पता चलेगा? क्या सारा राजू को अपना लेगी या फिर दोनों के बीच रिश्ता खत्म हो जाएगा? यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।
निर्देशन
इस फिल्म का निर्देशन ऑरिजनल फिल्म बनाने वाले निर्देशक डेविड धवन ने ही किया है। उन्हें यह बात सोचनी चाहिए कि 25 साल पहले के सिनेमा और आज के सिनेमा में बहुत अधिक अंतर आ गया है। अब दर्शक रीमेक फिल्म में भी अलग मसाला मांगते है। लेकिन डेविन ने फिल्म की कहानी में में किसी तरह का बदलाव करने की मेहनत नहीं की। हालांकि फिल्म की शूटिंग लोकेशंस पहले के मुकाबले काफी बड़ी और अच्छी है। फिल्म में पुराने गानों को रिमिक्स करके डाला गया है, जिनकी तूलना ऑरिजनल गानों से नहीं की जा सकती। इन सबके बावजूद फिल्म दर्शकों को एंटरटेन करने में कामयाब हो रही है।
एक्टिंग
यदि आपने गोविंदा को कुली के अंदाज में देखा है तो आपको वरुण धवन कुली के रोल में कम पसंद आएंगे। वरुण इस फिल्म में अपने वही कूल ड्यूड और थोड़ी ओवरएक्टिंग करते नज़र आ रहे है। सारा के रोल में सारा अली खान बेहद ही खूबसूरत लग रही है। वरुण के साथ उनकी केमिस्ट्री भी आपको पसंद आएगी। वहीं परेश रावल भी फिल्म में एक अलग अंदाज़ में नज़र आए है, जो यकीनन आपको प्रभावित भी करेंगे। जावेद जाफरी का रोल देख आपको हाउसफुल के आखिरी पास्ता की याद जरूर आएगी। फिल्म में कॉमेडी की कमान राजपाल यादव और जॉनी लीवर ने संभाली है, लेकिन दोनों को ही फिल्म में स्पेस बहुत कम दिया गया है।
क्या है फिल्म की खासियत
इस फिल्म में आपको वरुण और सारा जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे, जो यकीनन युवाओं को पसंद आएंगे। लेकिन फिल्म की खासियत इसकी सपोर्टिंग स्टार कास्ट है। जावेद जाफरी, परेश रावल, जॉनी लीवर और राजपाल यादव को एक साथ स्क्रीन पर देखना काफी रोमांचक सुनाई देता है। फिल्म की कहानी भले ही पुरानी हो और आपको आगे की कहानी पता भी होगी, लेकिन इसके बावजूद फिल्म में कोई भी सीन आपको बोर नहीं करता। कुछ हल्की- फुल्की कॉमेडी और ड्रामा देखना चाहते है तो एक बार यह फिल्म देखी जा सकती है। ध्यान रखिए अगर यह फिल्म एन्जॉय करना चाहते है तो इसके सीन्स को पुरानी कुली नंबर वन से कंपेयर ना करें।