Aligarh Muslim University में जिन्ना की तस्वीर को लेकर फिर शुरू हुआ विवाद, भाजपा कार्यकर्ताओं ने सार्वजनिक शौचालय में लगा दी जिन्ना की तस्वीर

Aligarh Muslim University में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर एक बार फिर विवाद शुरू हो गया है। राष्ट्रवादी संगठन से जुड़े हुए लोगों का कहना है कि देश के टुकड़े करने वाले किसी भी शख्स का कोई भी फोटो किसी भी शिक्षण संस्थान में नहीं होना चाहिए। इसी को लेकर कुछ समय पहले भाजपा के एक नेता ने प्रधानमंत्री मोदी को खून से लेटर लिखा था।

0
577

Aligarh Muslim University का विवादों से पुराना नाता रहा है। चाहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का बायकॉट करना हो या फिर देश भर की तरह नागरिकता संशोधन कानून पर प्रदर्शन करना हो। Aligarh Muslim University इन सभी कारनामों में आगे रही है। कुछ समय पहले मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर Aligarh Muslim University में लंबे समय तक विवाद चला था। और अब एक बार फिर इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। आपको बता दें कि अब अलीगढ़ के एक सार्वजनिक शौचालय में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ने पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना जिन्ना की तस्वीर लगा दी। हालांकि जानकारी होने पर उसको हटा लिया गया है। भाजपा कह रही है, ऐसा करने वाले के खिलाफ कार्रवाई होगी।

अलीगढ़ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन के पहले ही पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना को लेकर बवाल होने लगा है। सोमवार को कुछ लोगों ने जिन्ना के पोस्टर पर ही जमकर भड़ास निकाली। इसके साथ ही इंटरनेट मीडिया में वायरल वीडियो में एक भाजपा कार्यकर्ता जिन्ना के पोस्टर को टायलेट में डालकर पैरों से रौंदता नजर आ रहा है। इसकी पहचान शिवांग तिवारी के रूप में हुई, जो भाजपा विष्णुपुरी मंडल के मीडिया प्रभारी है। शिवांग तिवारी की मांग है कि एएमयू के यूनियन हाल में लगी जिन्ना की तस्वीर हटाई जाए। इससे कुछ दिन पहले उन्होंने अपने साथियों के साथ पीएम मोदी को खून से लिखा पत्र भी भेजा था।

अलीगढ़ में रविवार रात नौ बजे शिवांग तिवारी ने गांधी गाधीपार्क बस अड्डा स्थित के शौचालय में जिन्ना के कई पोस्टर डालकर फोटो व वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिए। मीडिया में भी वीडियो उपलब्ध करा दिए। शिवांग का कहना है कि देश के टुकड़े करने वाले व्यक्ति के पोस्टर की यही जगह है। जब तक तस्वीर हटाई नहीं जाती, विरोध करते रहेंगे। भाजपा सांसद सतीश गौतम ने तस्वीर को हाल से हटाने के लिए इंतजामिया को पत्र लिखा था, जिसका छात्रों ने विरोध किया था। इसके बाद भी कई बार भाजपा कार्यकर्ता तस्वीर को हटाने के लिए मामला उठा चुके हैं। मगर तस्वीर अभी यूनियन हाल में लगी हुई है। छात्रों के दबाव में इंतजामिया उसे हटा नहीं सकी है।

बता दें कि कुछ समय पहले भाजपा के मंडल मीडिया प्रभारी शिवांग तिवारी ने जिन्ना की तस्वीर हटाए जाने को प्रधानमंत्री को खून से लिखा पत्र लिखा था। उन्होंने प्रधानमंत्री को संबोधित पत्र में लिखा है कि पाकिस्तान के जनक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर एएमयू में लगी हुई है। आपसे करबद्ध निवेदन है कि भारत माता के टुकड़े करने वाले जिन्ना की तस्वीर को वहां से शीघ्र हटवाया जाए। आप भारत मां के सच्चे सपूत हैं। अलीगढ़ का युवा वर्ग आपको बड़ी उम्मीद के साथ यह पत्र लिख रहा है। इससे युवाओं के अंदर उत्साह आएगा और वह आपके प्रति कृतज्ञ होंगे। शिवांग तिवारी ने कहा कि हम सभी साथियों ने खून से लिखा पत्र भेजा है, मुझे उम्मीद है कि पीएम हमारी मांग को जरूर पूरा करेंगे। इस मौके पर पुष्पकर शर्मा, कौशल कुमार, तरुन शर्मा ने मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here