दिग्विजय सिंह के जम्मू कश्मीर वाले बयान पर खड़ा हुआ विवाद, संबित पात्रा बोले- ये उसी टूलकिट का हिस्सा, जिसे BJP ने बेनकाब किया

अनुच्छेद 370 को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने जो बयान दिया है उसे लेकर अब भारतीय जनता पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पार्टी और दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है।

0
595
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ‘क्लब हाउस’ चैट के दौरान जम्मू कश्मीर से 370 हटाने पर टिप्पणी कर एक नए विवाद को जन्म दे दिया है। दिग्विजय सिंह का कहना है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना और राज्य का दर्जा खत्म करना बहुत दुखद है और उनकी पार्टी इस पर पुनर्विचार करेगी। दिग्विजय सिंह के इस टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस तथा दिग्विजय सिंह पर हमला बार हो चुकी है। बीजेपी का कहना है कि दिग्विजय सिंह ने पाकिस्तानी मूल के पत्रकार के साथ क्लब हाउस चैट के दौरान यह टिप्पणी की। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने इस मामले पर कहा कि अगस्त, 2019 में कांग्रेस कार्य समिति ने जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर प्रस्ताव पारित किया था और वही पार्टी का आधिकारिक रुख है और वरिष्ठ नेताओं को उसी प्रस्ताव को देखना चाहिए।

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि इस मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को बयान देना चाहिए। उधर, दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया, “अनपढ़ लोगों की जमात को ‘शैल’ (करेंगे) और ‘कंसिडर’ (विचार करना) में फ़र्क़ शायद समझ में नहीं आता।” उन्होंने कहा, “ये वही दिग्विजय सिंह हैं, जिन्होंने पुलवामा हमले को एक दुर्घटना मात्र बता दिया था, इन्होंने ही 26/11 के हमले को आरएसएस की साजिश बताया था और उस समय पाकिस्तान को क्लीन चिट देने का भी प्रयास किया था।”

उन्होंने कहा, “मैं निवेदन करता हूं कि कांग्रेस पार्टी अपने नाम को बदले। वो आईएनसी को बदलकर एएनसी (एंटी नेशनल क्लब हाउस) कर दे। ये एक ऐसा क्लब हाउस है, जिसमें सारे लोग मोदी जी से घृणा करते-करते आज हिंदुस्तान से घृणा कर बैठे हैं।” वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया, “कांग्रेस का पहला प्यार पाकिस्तान है। दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी का संदेश पाकिस्तान को दिया है।कांग्रेस कश्मीर को हथियाने में पाकिस्तान की मदद करेगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here