MP के अपने विधायकों को जयपुर भेजेगी कांग्रेस, बीजेपी ने गुरुग्राम में किया शिफ्ट

0
305

जयपुर । मध्यप्रदेश में सबसे कद्दावर नेताओ में शुमार ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद मध्य प्रदेश की राजनीति में उथल-पुथल मच गई है। सिंधिया के पार्टी छोड़ते ही कांग्रेस के अब तक 22 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं। इसके बाद कांग्रेस अब बचे हुए विधायकों को मध्य प्रदेश से राजस्थान के जयपुर के होटल में लेकर जाने वाली है। वहीं बीजेपी दिल्ली मुख्यालय में हुई विधायक दल की बैठक के बाद बीजेपी ने अपने विधायकों को गुरुग्राम शिफ्ट कर दिया है।

बीजेपी विधायक भोपाल स्थित पार्टी दफ्तर से बस में सवार हुए और फिर विमान से दिल्ली ले जाए गए। इसके बाद आज सुबह विधायकों को गुरुग्राम के एक होटल ले जाया गया। कमलनाथ ने विधायकों के इस्तीफों के बाद भी दावा किया है कि उनकी सरकार को कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा, ‘चिंता की कोई बात नहीं, हम बहुमत साबित करेंगे और सरकार कार्यकाल पूरा करेगी।’ कांग्रेस की मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने बताया है कि बैठक में 94 विधायक पहुंचे और कई विधायक मुख्यमंत्री कमलनाथ के संपर्क में हैं। इन विधायकों को राज्यसभा के नाम पर ले जाया गया था, उनसे दलबदल कराया जाएगा, इससे वे सभी अनजान थे। कांग्रेस के विधायक कांग्रेस व कमलनाथ के साथ हैं। विधानसभा में कांग्रेस बहुमत साबित करेगी और इसके साथ साथ उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस अंतिम सांस तक संघर्ष करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here