पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, पुंडुचेरी और केरल में मिली करारी हार पर अब कांग्रेस व्यथित नजर आ रही है। अपनी हार का मंथन करने के लिए पार्टी ने 5 सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है। इस कमेटी में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ तथा युवा नेताओं को जगह मिली है। पांच राज्यों में मिली करारी हार से सोनिया गांधी काफी परेशान हैं। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में भी सोनिया गांधी ने यही कहा कि हमें अपनी हार पर ध्यान देना होगा वरना हम सबक नहीं ले पाएंगे। बताया जा रहा है कांग्रेस की यह कमेटी पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, पुडुचेरी और केरल में दौरा करेगी।प्रत्याशियों तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलकर यह पता लगाएगी कि कांग्रेस पार्टी की हार क्यों हुई?
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में सोनिया गांधी ने कहा था कि मैं एक ग्रुप बनाना चाहती हूं जो यह पता लगाएं कि इन राज्यों में हमारी हार क्यों हुई? हमें यह समझना होगा कि हम केरल और असम क्यों हारे? पश्चिम बंगाल में हमारे हाथ कुछ भी क्यों नहीं लगा? यह कड़वे अध्याय हैं लेकिन हम सच का सामना करेंगे। सही तथ्यों को नजरअंदाज करेंगे तो सही सबक नहीं सीख पाएंगे।
इन लोगों को मिली समिति में जगह
- अशोक चव्हाण
- सलमान खुर्शीद
- मनीष तिवारी
- विंसेट एच पाला
- जोथी मनी