कांग्रेस अध्यक्ष आज करेंगी विपक्षी पार्टियों के साथ बैठक, सरकार के कामकाज पर हो सकती है चर्चा

0
284

नई दिल्ली | कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में शुक्रवार को विपक्षी दलों के साथ बैठक होने वाली है। वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से होने वाली इस बैठक में कोरोना वायरस महामारी के बीच प्रवासी श्रमिकों की स्थिति और मौजूदा संकट से निपटने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदमों एवं आर्थिक पैकेज पर मुख्य रूप से चर्चा की जाएगी।

बताया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक की अध्यक्षता करेंगी। करीब 17 राजनीतिक दलों ने इस बैठक में शामिल होने पर अपनी सहमति जताई है। हालांकि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने अब तक बैठक में शामिल होने की कोई पुष्टि नहीं की है। बैठक शुक्रवार को दोपहर तीन बजे से शुरू होगी।

कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए गत 25 मार्च से देश में लॉकडाउन लगने के बाद बड़ी संख्या में श्रमिक बड़े शहरों से अपने घर जाने के लिए पैदल निकल गए हैं। कई जगहों पर हुई दुर्घटनाओं में कई मजदूरों की मौत भी हो गई है। विपक्षी दलों ने सरकार पर प्रवासी श्रमिकों से जुड़े इस संकट से निपटने में विफल रहने का आरोप लगाया है। ऐसे में संभावना है कि इस बैठक में सरकार के विरूद्ध आवाज उठाने की भी पृष्ठभूमि तैयार हो।

अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार और कांग्रेस महासचिव के बीच हुए बस विवाद को लेकर भी विपक्षी पार्टियां सरकार को घेरने का प्लान बना सकती हैं। इसके साथ ही बैठक में कुछ प्रदेशों में श्रम कानून को लेकर भी चर्चा हो सकती है। जैसा कि कुछ राज्यों में श्रम कानूनों में बदलाव करते हुए कामकाज के घंटों को बढ़ाया गया है।

Image Attribution: World Economic Forum from Cologny, Switzerland / CC BY-SA

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here