काँग्रेस पार्टी करेगी नागरिकता संशोधन विधेयक बिल का विरोध- राहुल गाँधी

0
141

केंद्र की भाजपा सरकार जल्द ही संसद में नागरिकता संशोधन विधेयक पेश करने वाली है। संभावना ये भी जतायी जा रही है कि जल्द ही संसद में ये बिल पास भी हो जाएगा। लेकिन कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आने वाले गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता देने से संबंधित विवादित नागरिकता (संशोधन) विधेयक का विरोध करेगी। ऐसे में ज़ाहिर है कि संसद में इस बिल को लेकर काफी हंगामा देखने को मिल सकता है।काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब यह विधेयक संसद में पेश होने के लिए तैयार है।नागरिक संशोधन विधेयक का पूर्वोत्तर राज्यों में भी काफ़ी विरोध किया जा रहा है। इसी बीच राहुल गाँधी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि,- “कांग्रेस पार्टी इस देश में किसी के साथ किसी भी तरह के भेदभाव के खिलाफ है। लिहाजा, जो भी किसी भारतीय के साथ भेदभाव करता है, हम उसके खिलाफ हैं। यही हमारा मानना है। हमारा मानना है कि भारत सभी समुदायों, धर्मों और संस्कृतियों के लिए है।”


आपको बता दें कि काँग्रेस पार्टी समेत कई अन्य विपक्षी दल भी नागरिकता (संशोधन) विधेयक का विरोध कर रहे हैं। काँग्रेस समेत अन्य विरोधी पार्टियों का मानना है कि यह विधेयक सांप्रदायिक और विभाजनकारी है। कांग्रेस ने प्रस्तावित विधेयक को उच्चतम न्यायालय में चुनौती देने की बात भी कही है।
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप को करना होगा महाभियोग का सामना अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के खिलाफ अब महाभियोग चलना तय हो गया है। यूएस की प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने इस बात की पुष्टि कर दी है। इस मामलें में ट्रंप ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘‘अच्छी बात यह है कि रिपब्लिकन पहले कभी इतना एकजुट नहीं हुए। हम जीतेंगे।कटरपंथी वाम डेमोक्रेटिक सदस्यों ने अभी घोषणा की है कि वे मेरे खिलाफ बिना कारण महाभियोग प्रस्ताव लाना चाहते हैं।’’
इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि- ‘‘महत्वपूर्ण और कभी कभार इस्तेमाल होने वाले महाभियोग का उपयोग भविष्य के राष्ट्रपति पर नियमित हमले के लिए किया जाएगा, जिस पर ध्यान हमारे संस्थापकों का नहीं गया था।’’

आपको बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पर अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में जीतने के लिए पद का दुरुपयोग करते हुए यूक्रेन पर अपने डेमोक्रेट प्रतिद्वंद्वी की जांच करने के लिए दबाव बनाने का आरोप है। ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियो की छवि धूमिल करने के लिए यूक्रेन से अवैध रूप से मदद मांगी थी। उन्होंने अपने विरोधी और उनके बेटे के खिलाफ जांच शुरू करने की मांग की थी। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने इन आरोपों से इंकार कर दिया है। लेकिन फिर भी विरोधी पार्टियों के दबाव के चलते उनके विरुद्ध महाभियोग का प्रस्ताव पारित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here