कांग्रेस में बहुत सारे ऐसे नेता हैं जिनकी राजनीति केवल हिंदू विरोधी बयानों पर चलती है। उनमें से एक नेता का नाम है उदित राज। असम में सरकार द्वारा सभी मदरसों पर लिए गए फैसले के बाद उदित राज ने कुंभ मेले को लेकर एक ऐसा बयान दिया जो न केवल विवादित है बल्कि हिंदू विरोधी भी है। उदित राज ने धार्मिक आयोजनों में सरकारी खर्चे पर सवाल उठाते हुए कहा कि कुंभ मेले में सरकार द्वारा 4200 करोड रुपए खर्च किया जाना गलत है। अब इस पूरे मामले पर भारतीय जनता पार्टी उदित राज और कांग्रेस पर हमलावर हो चुकी है। उदित राज ने गुरुवार को कहा था किसी भी सरकार को न तो किसी धर्म को बढ़ावा देना चाहिए और ना ही उसे नीचा दिखाना चाहिए। उदित राज ने अपनी सोशल मीडिया पर एक ट्वीट करते हुए लिखा,” सरकार द्वारा कोई भी धार्मिक शिक्षाएं अनुष्ठान नहीं किए जाने चाहिए। सरकार का अपना कोई धर्म नहीं होता है। उत्तर प्रदेश की सरकार ने इलाहाबाद में कुंभ मेले का आयोजन में 4200 करोड़ रुपए खर्च किया है, जो कि गलत है। ” जब यह विवाद ज्यादा बढ़ गया तब उदित राज ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया!
Religion should be separate from political power & state shouldn't interfere/encourage/discourage any religion. In this context, I cited example of Kumbh fair expenditure, it was huge: Congress leader Udit Raj on his now-deleted tweet questioning UP govt's spending on Kumbh fair pic.twitter.com/I9fxkPeupg
— ANI (@ANI) October 15, 2020
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने उदित राज पर और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, ” मित्रों ये है गांधी परिवार की सच्चाई ..
पहले affidavit दे कर SC में कहा था “भगवान श्री राम मात्र काल्पनिक है ..उनका कोई अस्तित्व नहीं” और अब प्रियंका वाड्रा जी का कहना है की कुंभ मेला भी बंद होना चाहिए!!
तभी तो दुनिया कहती है राहुल और प्रियंका “सुविधा-वादी” हिंदू है !!”
मित्रों ये है गांधी परिवार की सच्चाई ..
— Sambit Patra (@sambitswaraj) October 15, 2020
पहले affidavit दे कर SC में कहा था “भगवान श्री राम मात्र काल्पनिक है ..उनका कोई अस्तित्व नहीं” और अब प्रियंका वाड्रा जी का कहना है की कुंभ मेला भी बंद होना चाहिए!!
तभी तो दुनिया कहती है राहुल और प्रियंका “सुविधा-वादी” हिंदू है !! https://t.co/RwsP71FmNo