एक तरफ महाराष्ट्र सरकार और कंगना रनौत के बीच विवाद चल रहा है। जहां पर कंगना और कंगना के समर्थकों ने बीएमसी पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है तो वहीं दूसरी तरफ उद्धव ठाकरे से जुड़े एक कार्टून को शेयर करने पर एक पूर्व सैनिक को शिवसैनिकों ने इतनी बुरी तरह से पीटा कि उनकी आंख सूज कर लाल हो गई है। यह बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति को शिव सैनिकों ने पीटा है, वह एक पूर्व नेवी ऑफिसर है। इसका मतलब यह है कि अब महाराष्ट्र में जो भी कोई व्यक्ति उद्धव ठाकरे के खिलाफ बोलेगा या कुछ भी लिखेगा, उसके खिलाफ इसी तरह से कार्रवाई की जाएगी।
इस पूरे मामले पर लगातार विपक्ष के नेताओं ने उद्धव सरकार पर हमला बोला है। इसी के साथ-साथ अब कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने भी पूरे मामले पर शिवसेना पर निशाना साधा है, उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा, “शिवसेना की ताज़ातरीन गुंडागर्दी का सबूत। रिटायर्ड नेवी ऑफिसर की लाल आँखें। 65 वर्ष के इस बुजुर्ग को शिवसैनिकों ने इसलिए पीटा क्योंकि इन्होंने एक कार्टून ‘लाइक’ किया था।”
“धिक्कार है! शिवसेना के संस्थापक स्वंय एक कार्टूनिस्ट थे और सेना के जवानों के लिए उनके मन में अगाध प्रेम था।”
सूत्रों के हवाले से यह पता चला है कि पंडित मदन शर्मा कांदिवली के निवासी हैं जिन्होंने कथित तौर पर अपनी सोसाइटी के सदस्यों को व्हाट्सएप ग्रुप पर एक कार्टून शेयर किया था। जिसमें ठाकरे को कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार की तस्वीरों के सामने हाथ जोड़ दिखाया गया था। उनकी बेटी शीला शर्मा का कहना है कि हालांकि सोसाइटी में किसी ने भी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। लेकिन किसी ने इस फोटो को कमलेश कदम के पास भेज दिया और कमलेश कदम कई शिव सैनिकों के साथ शुक्रवार को उनके घर पर आ गया और आठ -दस लोगों ने उनके ऊपर हमला किया। कमलेश के इस हमले से नेवी अफसर की आंख में गंभीर चोट आई है।
Image Source: Tweeted by @MirrorMedia