कांग्रेस पार्टी का सियासी नाटक लगातार जारी है। रोज कोई न कोई ट्विस्ट इस पूरे नाटक में आ रहा है। कभी राहुल गांधी, कभी गुलाम नबी आजाद, कभी सलमान खुर्शीद तो कभी कपिल सिब्बल अपनी अपनी बातों को सामने रखते हैं। आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन ने भी कांग्रेस में इस विवाद को लेकर बड़ी बात कही है। अधीरंजन ने कांग्रेस में उठ रही असहमति की आवाजों पर कहा है कि यदि कांग्रेस सत्ता में होती तो यह सभी लोग सहमत होते हैं, आज कांग्रेस सत्ता में नहीं है इसी कारण यह सब लोग असहमत दिखाई दे रहे हैं।
अधिरंजन का कहना है कि एक राजनीतिक पार्टी कोई स्थिर इकाई नहीं होती, यह गतिशील होती है, जहां बदलाव होते हैं। अलग-अलग राय और पार्टी में सुधार की मांग सामने आ रही है क्योंकि हम सत्ता में नहीं हैं। अगर हम सत्ता में होते तो आप असहमति की कोई आवाज नहीं सुनते। उनका कहना है कि जो लोग आवाज उठा रहे हैं वह दर्शकों तक इस व्यवस्था के हिस्सेदार रहे हैं और उसके लाभार्थी भी रहे हैं। वह लोग आज आवाज क्यों उठा रहे हैं? अधिरंजन ने कहा कि कांग्रेस के पास सोनिया गांधी और राहुल गांधी का कोई विकल्प नहीं है और पार्टी के चुनावी प्रदर्शन में पूरी जिम्मेदारी इन्हीं दोनों नेताओं पर डालना भी उचित नहीं होगा।
Image Source: Screengrab From video tweeted by @adhirrcinc