कांग्रेस पार्टी के सबसे अनुभवी नेताओं में से एक मणिशंकर अय्यर (mani shankar aiyar) अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। कई बार उनकी बयानबाजी कांग्रेस सरकार पर भी भारी पड़ जाती है। हाल ही में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। हाल ही में मणिशंकर अय्यर ने एक बार फिर विवादित टिप्पणी कर खुद को और अपनी पार्टी को मुसीबत में डाल लिया है। दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे मणिशंकर अय्यर ने कहा कि ‘देखते हैं किसका हाथ मजबूत है, हमारा या कातिलों का। बता दें कि पिछले एक महीने से दिल्ली के शाहीन बाग में केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गए नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी प्रदर्शन का समर्थन करने मणिशंकर अय्यर दिल्ली पहुँचे थे।
हालांकि इस बयान के बाद मीडिया से बात करते हुए भी मणिशंकर अय्यर (mani shankar aiyar) अपने बयान से पीछे नहीं हटे। उन्होंने कहा कि मुझे जो कहना था मैंने कह दिया। कैमरे ने रिकॉर्ड भी कर लिया है। सरकार क्या सोचती है मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। बता दें कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद भी मणिशंकर अय्यर ने अमित शाह और पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी की थी। इसके अलावा 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नीच चाय वाला कहकर संबोधित किया था।
Image Source: Tweeted by @thefirstindia