विराट कोहली के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत, छोड़नी पड़ सकती है कप्तानी

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली नए विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं। उन पर एक समय में दो पदों पर रहते हुए लोढ़ा समिति की सिफारिशों का उल्लंघन करने का आरोप लगा है।

0
1027
चित्र साभार: ट्विटर @imVkohli

कोरोना महामारी के चलते पिछले 3 महीनों से क्रिकेट पर लगे ब्रेक के बाद हर कोई मैदान पर भारतीय टीम की वापसी का इंतजार कर रहा है। मैदान पर लौटने के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी भी काफी उत्सुक हैं। लेकिन इसी बीच भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल हाल ही में मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) के लाइफ टाइम मेम्बर संजीव गुप्ता ने कोहली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

संजीव गुप्ता का मानना है कि विराट ने बतौर टीम इंडिया का कप्तान रहते लोढ़ा समिति की सिफारिशों का उल्लंघन किया है। उन्होंने कोहली पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह एक ही समय में दो पदों पर काबिज हैं, जो नियमों के खिलाफ है। जिसके चलते शीर्ष अधिकारी कोहली के खिलाफ कार्यवाही करें और उन्हें एक पद छोड़ने का आदेश दें।

और पढ़ें: विराट कोहली के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत, छोड़नी पड़ सकती है कप्तानी

संजीव गुप्ता का मानना है कि कोहली भारतीय टीम के कप्तान होने के साथ टैलेंट मैनेजमेंट के सह निदेशक भी हैं, जो खिलाड़ियों के मैनेजमेंट को देखती है। संजीव गुप्ता की इस शिकायत को BCCI ने कोहली के खिलाफ एक साजिश बताया है। हालाँकि बोर्ड के एथिक्स अधिकारी डीके जैन ने इस मामले की जाँच शुरू कर दी है। अगर कोहली के खिलाफ आरोप सिद्ध होते हैं तो उन्हें या तो कप्तानी त्यागनी पड़ सकती है या कंपनी के पद को छोड़ना पड़ सकता है।

Image Source: Tweeted by @imVkohli

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here