सीएम योगी ने साधा अखिलेश यादव पर निशाना, बोले, ”माफियाओं की छाती पर चल रहे बुलडोजर तो उनके रहनुमाओं के पेट में हो रहा दर्द”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अखिलेश यादव का बिना नाम लिए उन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले भूमाफिया जमीनों पर कब्जे करते थे, अब भूमाफिया, गैंगस्टर के खिलाफ का हो रही है। उनकी अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चल रहे हैं, तो उन्हें शरण देने वालों के पेट में दर्द हो रहा है।

0
333

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अखिलेश यादव का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 से पहले भूमाफिया जमीनों पर कब्जा करते थे। अब भूमाफिया गैंगस्टर के खिलाफ कार्रवाई हो रही है,उनकी अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं तो उन्हें शरण देने वालों के पेट में दर्द हो रहा है। हम आपको बता दें इससे पहले शनिवार को अखिलेश यादव ने कार्यक्रम में कहा था कि बुलडोजर वाली नीति बीजेपी वालों को महंगी पड़ेगी। योगी आदित्यनाथ ने कहा,”पहले गरीबों,व्यापारियों की जमीनों पर भूमाफिया कब्जा करते थे… लोग भूमाफिया और गैंगस्टर से डरते थे। लेकिन अब भूमाफिया व गैंगस्टर डरते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार कार्रवाई कर रही है तो अपराधी भागा हुआ है। लेकिन उनके रहनुमाओं के पेट में दर्द होने लगा है।”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा,”पूरे प्रदेश में हम एक बार फिर मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों का शुभारंभ करा रहे हैं। 3400 से अधिक स्थानों पर हर रविवार को आरोग्य मेला लगा करेगा।” उन्होंने कहा, “कोरोना की लड़ाई अंतिम चरण में चल रही है। लेकिन हमें कोरोना से सावधानी बरतनी होगी। बर्ड फ्लू सामने आ रहा है। उसमें भी सभी लोग सावधानी रखें। सरकार अपने कार्यक्रमों के साथ आपके बचाव का कार्य भी करेगी, हमारे लिए एक-एक नागरिक का जीवन बहुत महत्वपूर्ण है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here