कोरोना वायरस के चलते बिगड़े हालातों पर काबू पाने के लिए 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर देश में एक दिन का जनता कर्फ्यू लगाया जा रहा है। जनता के बीच भी इस कर्फ्यू को लेकर गंभीरता साफ़ दिखाई दी। चहल पहल वाले इलाके सुबह से ही वीरान दिखे। वहीं इस जनता कर्फ्यू के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि आने वाले दिनों में भी जनता कर्फ्यू के लिए तैयार रहें। इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि प्रदेश में कोरोना से संक्रमित 27 लोगों में से 11 को ठीक भी किया जा चुका है।
जनता कर्फ्यू पर बात करते हुए सीएम योगी ने कहा ‘आज पूरे देश में जनता कर्फ्यू मनाया जा रहा है। यह कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई है। महामारी को हराने और इसके प्रसार को रोकने के लिए यह सबसे अच्छा तरीका है। राज्य सरकार ने COVID-19 से लड़ने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए हैं। आने वाले दिनों में भी जानता कर्फ्यू के लिए तैयार रहें। बता दें कि पीएम मोदी की अपील के बाद कई बड़े राज्यों में जनता कर्फ्यू का पालन करती दिखाई दे रही है। यूपी की बात करें तो गोरखपुर, गाजियाबाद, प्रयागराज, अयोध्या, नोएडा, वाराणसी समेत अन्य शहरों में भी जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिल रहा है।