राजस्थान में पसरा रहा सन्नाटा, लोगों ने किया जनता कर्फ्यू का समर्थन

0
345

जयपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से जनता कर्फ्यू की अपील और राज्य सरकार की ओर से 31 मार्च तक घोषित किए गए लॉक डाउन का असर राजधानी जयपुर में भी देखने को मिला। गुलाबीनगर में इसका असर साफ दिखाई दिया। शहर के व्यस्त इलाकों में से एक राजा पार्क, आदर्श नगर, सोडाला, सिंधी कैम्प में इसका असर आज सुबह से ही दिखाई दे रहा है।

बाजारों में कुछ जरूरी दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहीं। राजा पार्क और आदर्श नगर में भी दुकानें सुबह से ही बंद रहीं। वहीं, कॉलोनी में स्थित एक-दो दुकानें सुबह जरूर खुलीं, लेकिन दोपहर होते होते ये दुकानें भी बंद हो गयीं। अन्य दिनों में ट्रेफिक के चलते व्यस्त रहने वाली मुख्य सड़कों पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। सड़कों पर न ट्रेफिक नजर आ रहा था न ही लोग। हालांकि इक्के-दुक्के लोग दुपहिया वाहनों से निकलते हुए ज़रूर नजर आए। जिनसे पुलिस ने पूँछताछ करके जानकारी भी ली।

कोरोना वायरस का खौफ और सरकार की ओर से अपील के बाद सुबह से ही लोग घरों के बाहर निकलने से कतरा रहे थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि बाजार बंद रहने की खबर के बाद जरूरत के सभी सामान पहले ही खरीद कर घर में रख चुके हैं, इतना ही नहीं लोगों ने आज के लिए भी दूध कल ही खरीद लिया। वहीं दुकानदारों का कहना है कि अन्य दिनों की अपेक्षा आज सुबह से ही दूध लेने वाले भी ग्राहक कम आए। जनता कर्फ्यू से पहले पुलिस ने जागरूकता अभियान भी चलाया। अफवाह फैलाने वालों पर सख्त नजरें रखी जा रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here