सीएम ममता बनर्जी को लगा बड़ा झटका, टीएमसी समेत अन्य पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने थामा बीजेपी का हाथ

पश्चिम बंगाल में चुनाव होने से पहले बीजेपी लगातार टीएमसी समेत कई राजनीतिक पार्टियों को एक के बाद एक बड़े झटके दे रही हैं। इसी बीच बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने ट्वीट करते हुए इस बात की घोषणा की है कि 3800 कार्यकर्ताओं ने सोमवार के दिन बीजेपी का हाथ थाम लिया है।

0
635

पश्चिम बंगाल में जल्द ही विधानसभा चुनाव का आयोजन होने वाला है, जिसके लिए तमाम राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारी जोरों शोरों से कर रही हैं। इसी बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने ट्वीट के जरिए इस बात का ऐलान किया कि पश्चिम बंगाल में अलग-अलग पार्टियों के कार्यकर्ता और नेताओं ने सोमवार के दिन बीजेपी का हाथ थाम लिया है। दिलीप घोष ने अपने ट्वीट में लिखा- आसनसोल संगठनात्मक जिले के रानीगंज में विभिन्न दलों के 3800 कार्यकर्ता बीजेपी फैमिली में शामिल हो गए हैं’। हम आप सभी का विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार में स्वागत करते हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 3800 कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का हाथ थामा है, जिसमें TMC समेत अन्य पार्टियों के कार्यकर्ता भी शामिल है। बता दे इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे के दौरान सीएम ममता बनर्जी के सबसे खास माने जाने वाले शुभेंदु अधिकारी ने भी कई कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी, जिसके बाद टीएमसी की ओर से शुभेंदु अधिकारी के बारे में कहा गया कि “अच्छा हुआ उन्होंने साथ छोड़ दिया, क्योंकि वह टीएमसी के लिए वायरस का काम कर रहे थे।”

हम आपको बता दे अपने बंगाल दौरे के दौरान अमित शाह इस बात का संकेत दे चुके कि अभी बंगाल विधानसभा चुनाव के आयोजन में कम से कम 6 महीने का समय शेष बचा हुआ है। इस दौरान कई पार्टियों के कार्यकर्ता और नेता बीजेपी के साथ आ सकते हैं। अब अमित शाह की बात सच भी हो रही है, क्योंकि लगातार टीएमसी समेत कई पार्टियों के कार्यकर्ता अपनी अपनी पार्टी का साथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार इस बात का दावा कर रही कि “वह एक बरगद की पेड़ है, जिसे हिलाना नामुमकिन है”। वही बीजेपी लगातार सीएम ममता बनर्जी को एक के बाद एक झटके देते जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here