नई दिल्ली | राहुल गाँधी ने कोरोना से लड़ने के लिए केंद्र सरकार की तैयारियों पर सवाल खड़ा करते हुए तंज कसा है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है कि सिर्फ ताली बजाने से और दिया जलाने से कोरोना से नहीं लड़ा जा सकता है। अभी देश में कोरोन के पर्याप्त परीक्षण नहीं हो रहे हैं। सरकार को कोरोना के परीक्षण के लिए पर्याप्त साधन उपलब्ध करवाने पर काम करना चाहिए।
राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक ग्राफिक्स शेयर करते हुए लिखा कि भारत कोरोना को लेकर ज्यादा परीक्षण नहीं कर रहा है। इसके साथ ही उसमें दस लाख लोगों के बीच कराए गए परीक्षण का आंकड़ा है जिसमें दुनियाभर के देशों के साथ भारत को भी दिखाया गया है। राहुल द्वारा शेयर किए इस ग्राफिक्स में भारत प्रति दस लाख लोगों में सिर्फ 29 लोगों का ही कोरोना परीक्षण कर रहा है। वहीं, दक्षिण कोरिया ने कोरोना परीक्षण के मामले सबसे आगे है। दक्षिण कोरिया ने प्रति दस लाख लोगों में 7,662 कोरोना के टेस्ट किए हैं। इसके बाद इटली ने दस लाख लोगों के बीच 7,122 कोरोना परीक्षण किए हैं। राहुल गांधी द्वारा शेयर किेए गए इस ग्राफिक्स के अनुसार, भारत कोरोना परीक्षण के मामले सबसे पीछे है।
India is simply not testing enough to fight the #Covid19 virus.
Making people clap & shining torches in the sky isn't going to solve the problem. pic.twitter.com/yMlYbiixxW
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 4, 2020
भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित लोगो की संख्या 3 हज़ार के पार हो चुकी है। इनमें से 2,650 लोगों का इलाज जारी है। 183 लोग ठीक हो गए हैं। वहीं 68 लोगों की मौत हो गई है। पिछले 12 घंटे में कोरोना के 355 नए मामले सामने आए हैं। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार विश्व के 207 देशों में 9,76,249 मामले सामने आ गए हैं। 50,489 लोगों की मौत हो गई है।