लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और नीतीश कुमार के बीच का विवाद किसी से छिपा हुआ नहीं है। लोक जनशक्ति पार्टी इस बार चिराग पासवान के नेतृत्व में अकेले ही चुनावी मैदान में उतर चुकी है। इसी बीच भागलपुर की एक चुनावी सभा के दौरान चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तुलना अंग्रेजों से करते हुए कहा, “उनकी नीति है बांटो और राज करो, जातियों और उप जातियों में, पिछड़े व अतिपिछड़ों में,दलितों का महादलितों में बाटंकार वह लोगों का वोट के रूप में इस्तेमाल करते हैं। बिहार में केवल एक ही जाति है वह है गरीब की जाति !..जरूरत गरीबों के उत्थान की है इन को अच्छी शिक्षा और रोजगार देने की जरूरत है। बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के तहत राज्य का विकास करने के लिए लोजपा को सरकार बनाने का मौका यहां के लोग दें!. इसके लिए लोजपा प्रत्याशी को वोट करें!.. ”
भागलपुर की जनता को इस प्रकार के स्वागत के लिए दिल से धन्यवाद।आप के आशीर्वाद से #बिहार1stबिहारी1st के लिए संकल्पित लोजपा प्रत्याशी श्री राजेश वर्मा जी विजयी होंगे व बिहार के नवनिर्माण मे सहयोग देंगे।#बिहार1stबिहारी1st को लागू करने के लिए लोजपा प्रत्याशी को आशीर्वाद दे। pic.twitter.com/0fjPhzaxSG
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 30, 2020
लोजपा सुप्रीमो ने यह भी कहा, ” सात निश्चय योजना में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है।लोजपा की सरकार बनी तो योजनाओं की जांच कराई जाएगी। दोषियों को जेल भेजा जाएगा। बिहार के लोग शिक्षा और रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं। बिहार को उस लायक बनाने की आवश्यकता है कि दूसरे राज्यों के लोग यहां पर शिक्षा ग्रहण करने तथा रोजगार के लिए आए!..यहां के पर्यटन स्थलों का विकास कर रोजगार को बढ़ावा देना है!कोटा में विद्यार्थी भी बिहारी होते हैं और शिक्षक भी बिहारी मगर व्यवस्था राजस्थानी है। भागलपुर जैसे शहर को कोटा की तरह बनाया जाएगा। यही के शिक्षक यहां के विद्यार्थियों को यहां की व्यवस्था में पढ़ाएंगे। भागलपुर के शिल्क सिर्फ को राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलनी चाहिए लेकिन मुख्यमंत्री की नीति ही नहीं है कि शिल्क उद्योग को बढ़ावा मिले।”