मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से पूछा कि अपराधियों पर बुलडोजर चलना चाहिए या नहीं? जानिए लोगों ने दिया क्या जबाब?

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को राप्ती नदी के मलौनी बांध पर स्थित तरकुलानी रेगुलेटर के समीप रेगुलेटर और वन निर्मित पम्पिंग स्टेशन के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए जनता से एक ऐसा सवाल जिसका जबाब सुनकर आप हैरान हो जायेंगे।

0
752
चित्र साभार: ट्विटर @CMOfficeUP

मुख्‍यमंत्री सोमवार को राप्ती नदी के मलौनी बांध पर स्थित तरकुलानी रेगुलेटर के समीप रेगुलेटर और वन निर्मित पम्पिंग स्टेशन के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए ये सवाल जनता से किया। उन्‍होंने इस दौरान जनता के बीच सवाल किया कि सरकार को अपराधियों की छाती पर बुलडोजर चलना चाहिए कि नहीं? जनता ने हां में जवाब दिया। उन्‍होंने फिर पूछा कि सरकार की इस कार्रवाई का विरोध तो नहीं कर रहे? जनता का समर्थन तो है ना? लोगों ने हां में जवाब दिया। वहाँ खड़े लोगों ने जयश्रीराम के नारे भी लगाए। मुख्‍यमंत्री योगी ने कहा कि सरकार अपराधियों और उपद्रवियों की संपत्ति कब्जे में लेकर उसे गरीबों में बांट रही है। सरकार का बुजडोजर अपराधियों की छाती को रौंद रहा है। हमारी सरकार में विकास भी होगा और विनाशकारी तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी।

उन्‍होंने इस दौरान ऐलान किया कि सूबे के 50 हजार राजस्व ग्रामों में दिसंबर तक जल जीवन मिशन के तहत ‘हर घर नल से शुद्ध पेयजल’ परियोजना शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड और विन्ध क्षेत्र में परियोजना पर काम शुरू हो चुका है। घर घर शुद्ध पेयजल की उपलब्धता से इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारी से भी निजात दिलाएगी। यह योजना गंदगी और अशुद्ध पेयजल दोनों की समस्याओं को निराकरण कर देगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब डबल इंजन की सरकार होती है तो विकास कार्यो की रफ्तार कई गुना बढ़ जाती है। केंद्र एवं प्रदेश में भाजपा की सरकार है, डबल इंजन की सरकार कई गुना स्पीड से लोगों के जीवन में खुशहाली ला रही है।

मुख्‍यमंत्री के साथ कार्यक्रम में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और प्रदेश के जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। उन्‍होंने तरकुलानी में 172 करोड़ की 30 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इसके अलावा 39.65 करोड़ की 15 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here