मध्य प्रदेश में दिखा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का नायक वाला रूप, भ्रष्टाचारी सीएमओ और सब इंजीनियर को ऑन द स्पॉट किया सस्पेंड

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक जनसभा के दौरान नायक नायक फिल्म के अनिल कपूर की याद दिला दी।इस बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऑन द स्पॉट एक सब-इंजीनियर और एक सीएमओ को भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण निलंबित कर दिया।

0
615
चित्र साभार: ट्विटर @OfficeofSSC

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। उत्तर प्रदेश के बाद मध्य प्रदेश लगातार हिंदुत्व और सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित करने की राह पर चल रहा है। मध्य प्रदेश के पाठ्यक्रम में सबसे पहले भगवान श्रीराम को जगह दी जा रही है और प्रदेश के बच्चों के तनाव को कम करने के लिए सनातन धर्म से जुड़ी हुई शिक्षाओं को विश्वविद्यालय में लागू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि इन प्रयासों की अवहेलना लगातार बहुत सारे लोगों के द्वारा की जा रही है लेकिन देश का एक बहुत बड़ा वर्ग इस समय मध्य प्रदेश सरकार के समर्थन में भी है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कभी देश भक्ति गीत गाते हुए तो कभी भगवान श्री राम की भक्ति के गीत गाते हुए वायरल होते रहते हैं। लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर उनका ही व्यवस्था वीडियो वायरल हो रहा है जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

इस वीडियो में शिवराज सिंह चौहान नायक फिल्म के अनिल कपूर की तरह ऑन द स्पॉट एक सीएमओ और एक सब इंजीनियर को सस्पेंड कर देते हैं। आपको बता दें कि 2017-18 में पीएम आवास योजना के तहत गरीबों के मकान बनाने की स्वीकृत मिली थी। इसको लेकर सरकार ने राशि भी संबंधित विभाग को पहुंचा दी थी। जेरोन नगर परिषद के तत्कालीन सीएमओ उमाशंकर मिश्रा और सब इंजीनियर अभिषेक राजपूत पर भ्रष्टाचार की शिकायत मिली। जिसके बाद आज सीएम अपनी जनदर्शन यात्रा में निवाड़ी जिले के जेरोन पहुंचे और जनता से मंच से पूछा कि उन्हें पीएम आवास मिले या नहीं। इसके जवाब में जनता ने कहा नहीं मिले। इसी बात पर सीएम शिवराज ने दोनों को सस्पेंड कर इन अधिकारियों की ईओडब्ल्यू जांच कराने की बात कही।

भ्रष्टाचारियों पर गरजे सीएम शिवराज

“सीएम ने पूछा कि 2017-18 सीएमओ कौन था? मैं पूछ रहा हूं कि मकान बनें या नहीं बने? बताईए क्यों नहीं बने? आप इधर आओ, पीएम आवास में भ्रष्टाचार किसने किया? अभी नाम बताओ मैं अभी उसे संस्पेंड करके ईओडब्ल्यू को जांच दूंगा। छोडूंगा नहीं किसी को। भईया सुन लो, अभी जो मैं बता रहा हूं नोट कर लेना। कोई उमाशंकर सीएमओ था, कोई अभिषेक राजपूत उपयंत्री था। ये बता रहे हैं ये लोग मुझे- सही है क्या? इन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाता है, जहां भी हों। अब इसकी जांच होगी। केवल सस्पेंड नहीं ईओडब्ल्यू से जांच कराके जिसने पैसा खाया है उसे जेल भिजवाउंगा, मानूंगा नहीं। जनता के लिए हम पैसा भिजवाते हैं और ये हड़प कर जाते हैं। कमिश्नर कब आएंगे इसकी जांच करने पूरी। दो दिन बाद आईये जांच कीजिए पूरी, यहीं चौपाल पर जांच होगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here