दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Apple iphone-13, फीचर्स के बारे में जानकर आप हो जाएंगे हैरान

ऐपल ने एक वर्चुअल इवेंट में मंगलवार को आईफोन- 13 (Apple iPhone 13) को लॉन्च कर दिया है। इस इवेंट में आईफोन-13 के अलावा, ऐपल वॉच सीरीज 7  Apple Watch Series-7) को भी लॉन्च किया गया। इसकी खासियत जानकर आप सभी हैरान भी हो सकते हैं।

0
501

एप्पल ने एक वर्चुअल इवेंट के माध्यम से मंगलवार को आईफोन 13 (iphone-13) लॉन्च कर दिया है। इस ऑनलाइन इवेंट में आईफोन 13 के अलावा, एप्पल वॉच सीरीज 7को भी लांच किया गया है… लॉन्चिंग से पहले ही इस फोन के बारे में बहुत सारी जानकारियां सामने आ चुकी थी। लेकिन आपको बता दें कि आई फ़ोन 13 नए फीचर्स तथा नए चिप के साथ इस बार लांच किया गया है। कंपनी ने आईफोन-13 (iphone-13) के साथ आईफोन 13 प्रो को भी लॉन्च किया गया। इसके अलावा आईफोन 13 मिनी को भी लॉन्च किया गया है। माना जा रहा है कि मिनी की कीमत 699 डॉलर से शुरू होगी। जबकि आईफोन 13 की कीमत 799 डॉलर से शुरू होगी। आईफोन 13 Pro की कीमत 999 डॉलर से शुरू होगी। आईफोन 13 प्रो Max 1099 डॉलर से शुरू होगा।आईफोन में नया प्रोसेसर A15 Bionic दिया गया है।

इस इवेंट में ऐपल वॉच सीरीज-7 को लॉन्च किया गया था। बताया जा रहा है कि इस सीरीज-7 में कई नए बदलाव किए हैं। यह कई कलर्स में उपलब्ध होगा। इस बार के वॉच में फिटनेस को लेकर ज्यादा ध्यान दिया गया है। सीरीज-7 वॉच 399 डॉलर में उपलब्ध है। ऐपल ने एक नया आईपैड भी लॉन्च किया है। इसमें A13 BIONIC प्रोसेसर दिया गया है। यह पिछले आईपैड के मुकाबले ये काफी फास्ट है। ऐपल ने नया आईपैड मिनी भी लॉन्च किया है। नए आईपैड में 5जी सपोर्ट दिया गया है।इसके साथ कंपनी ने न्यू जेनेरेशन ऐपल पेंसिल के बारे में भी बताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here