Google search engine

-

फिल्म समीक्षाछपाक फिल्म रिव्यू: एसिड अटैक विक्टिम की ज़िन्दगी पर...

छपाक फिल्म रिव्यू: एसिड अटैक विक्टिम की ज़िन्दगी पर आधारित दीपिका पादूकोण की यह फिल्म आपको अपने साथ इमोशनली अटैच कर लेगी

मुख्य कलाकार: दीपिका पादूकोण, विक्रांत मेस्सी, मधुरजीत सरघी, अंकित बिष्ट

निर्देशक: मेघना गुलज़ार

संगीत: शंकर एहसान लॉय

देश भर में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच दीपिका पादूकोण की नई फिल्म ‘छपाक’ (Chhapaak) बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो गई है। यह एक ऐसी फिल्म है जो आपका मनोरंजन करेगी, कई सीन्स में रूलाएगी, प्रेरित भी करेगी और साथ ही भावनात्मक तौर पर आपको अपने साथ जोड़ लेगी। मेघना गुलज़ार ने एसिड अटैक विक्टिम लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी को बेहद ही खूबसूरती और सरलता के साथ बड़े पर्दे पर उतारा है। फिल्म में दीपिका पादूकोण को देख आपको ऐसा लगेगा मानो खुद लक्ष्मी अग्रवाल अपना रोल प्ले कर रही हैं। फिल्म में दीपिका के अलावा विक्रांत मैस्सी, अंकित बिष्ट और मधुरजीत सरघी भी लीड रोल में नज़र आएंगे।

फिल्म

फिल्म (Chhapaak) की कहानी 19 वर्षीय मालती अग्रवाल (दीपिका पादूकोण) से शुरू होती है। वह राजेश (अंकित बिष्ट) नाम के लड़के से प्यार करती है, लेकिन यह बात बशीर खान उर्फ बब्बू को हज़म नहीं होती। वह मालती को मेसेज करता है लेकिन उसकी तरफ से कोई रेस्पोंस ना मिलने के कारण बब्बू मालती पर एसिड अटैक करा देता है। इसके बाद मालती की एक के बाद एक कई सर्जरी होती हैं। सर्जरी के बाद जब पहली बार वह अपना चेहरा देखती है तो खुद ही डर जाती है। मालती का भाई टीबी की बीमारी से ग्रसित होता है और उसके परिवार की आर्थिक स्थिति भी बेहद नाजुक होती है लेकिन ऐसी परिस्थितियों में भी मालती
हार नहीं मानती।

मालती एक ऐसी महिला है, जिसका दिल बेहद मजबूत है और समाज के तानों को अनसुना कर वह अपने हक की लड़ाई के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाती है। पेशे से वकील अर्चना (मधुरजीत सरघी) मालती का केस लड़ती हैं और इस केस के बाद देश में एसिड की बिक्री पर पाबंदी भी लगा दी जाती है। अपने जले हुए चेहरे के साथ मालती कई जगह इंटरव्यू देने जाती है, लेकिन उसे कोई कंपनी नौकरी पर रखना नहीं चाहती। इसके बाद वह एक ऐसे एनजीओ से जुड़ती है, जो एसिट अटैक विक्टिम के लिए ही काम करता है। यहां पर मालती की मुलाकात अमोल (विक्रांत मैस्सी) से होती है। दोनों एक-दूसरे को अपना दिल दे बैठते हैं। इन सब बातों को ही फिल्म में बेहतरीन तरीके से दर्शाया गया है।

निर्देशन

इस (Chhapaak) फिल्म से पहले राजी और तलवार जैसी फिल्मों में मेघना गुलजार का काम हम देख ही चुके हैं। रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित फिल्म बनाने में तो जैसे उन्हें अब महारत हासिल हो गई है। वह हमेशा से ही मुद्दों को बड़े पर्दे पर साक्षात्कार करना पसंद करती हैं, जिससे समाज के लोगों की सोच में एक बदलाव आ सके। अपनी फिल्मों में मेघना फिज़ूल का मेलोड्रामा डालना पसंद नहीं करतीं और यही उनकी असली खासियत है। फिल्म के ज़बरदस्त डायलोग्स से लेकर सिनेमेटोग्राफी तक हर क्षेत्र में मेघना ने काबिले तारीफ काम किया है।

एक्टिंग

इस फिल्म को दीपिका पादूकोण के करियर की बेस्ट फिल्म कहना गलत नहीं होगा। उनके हाव-भाव और मेकअप पूरी फिल्म में यूएसपी का काम कर रहे हैं। फिल्म में दीपिका की मुस्कुराहट यकीनन आपका दिल जीत लेगी, जिसे देखकर आप यही सोचेंगे की वास्तव में एक एसिड अटैक सर्वाइवर और आम व्यक्ति की ज़िन्दगी में कोई फर्क नहीं होता। कई वेब सीरीज़ में शानदार एक्टिंग के तोहफे में विक्रांत मेस्सी को इस फिल्म के लिए चुना गया है और इस मौके को भूनाने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी। अन्य किरदार अंकित बिष्ट और मधुरजीत सरघी ने भी फिल्म में जान डालने की पूरी कोशिश की है।

क्या है फिल्म की खासियत

इस फिल्म (Chhapaak) की सबसे बड़ी खासियत मेघना गुलजार का कॉन्सेप्ट सिलेक्शन और स्टार कास्ट है। दीपिका पादूकोण को इस रोल के लिए चुनना मेघना के लिए सबसे बड़ा प्लस पॉइंट साबित हो सकता है। हालांकि देशभर में इस फिल्म का विरोध हो रहा है, लेकिन बेहतरीन फिल्म पसंद करने वाले लोगों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। अगर रियलिस्टिक फिल्मों का शौक रखते हैं तो एक बार यह फिल्म जरूर देखें। इस फिल्म की सीधी टक्कर अजय देवगन की फिल्म ‘तानाजी’ से हो रही है।

spot_img

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा ख़बरें

Pulwama Attack Anniversary: पुलवामा हमले को बीते 4 साल, जानें क्या हुआ था आखिर उस दिन

"देखो वीर जवानों अपने खून पे ये इल्जाम ना आए, माँ न कहे कि मेरे बेटे वक्त पड़ा तो काम...

क्या आप जानते हैं दुनिया के सबसे महंगे क्रिकेट बैट के बारे में, 1 करोड़ 20 लाख रूपये है इस बैट की कीमत

अगर आप क्रिकेट के शौकीन है या आपने कभी भी क्रिकेट देखा है तो क्या आप जानते हैं कि...

क्या आप जानते हैं कि हिंदू धर्म में बांस को जलाना क्यों अशुभ माना जाता है, भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ी है कहानी

आप सभी जानते हैं कि हिंदू धर्म में बांस को जलाना अशुभ माना जाता है। लेकिन क्या आप इसके...

क्या आप जानते हैं उन 5 गांव के बारे में, जो अगर दुर्योधन ने पांडवों को दिए होते, तो नहीं होता महाभारत का युद्ध

आप सभी जानते हैं कि महाभारत की युद्ध से पहले भगवान श्री कृष्ण शांति दूत बनकर महाराज धृतराष्ट्र के...

You might also likeRELATED
Recommended to you

छपाक फिल्म रिव्यू: एसिड अटैक विक्टिम की ज़िन्दगी पर आधारित दीपिका पादूकोण की यह फिल्म आपको अपने साथ इमोशनली अटैच कर लेगी मुख्य कलाकार: दीपिका पादूकोण, विक्रांत मेस्सी, मधुरजीत सरघी, अंकित बिष्ट निर्देशक: मेघना गुलज़ार संगीत: शंकर एहसान लॉय देश भर में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच दीपिका पादूकोण की नई फिल्म ‘छपाक’ (Chhapaak) बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो गई है। यह एक ऐसी फिल्म है जो आपका...