कोरोना वायरस का संक्रमण भारत में भी अब तेज़ी से फैल रहा है। आने वाला समय कैसा होगा ये कोई नहीं जानता। लेकिन एक बात साफ है कि लॉकडाउन खुलने के कई महीनों बाद तक भी कोरोना से बचने के लिए लोगों को खास सावधान रहना पड़ेगा। इसमें क्रिकेट का नाम भी शामिल है। इस समय क्रिकेट पूरी तरह से बंद है, ऐसे में कहा जा रहा है कि आईसीसी कुछ नियमों में बदलाव कर सकता है। गेंदबाज को गेंद को चमकाने के लिए थूक की जगह वैसलीन का इस्तेमाल करने के लिए भी कहा जा सकता है।
हालांकि भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल इस उपयोग से कुछ खासा सहमत नहीं है। इसे लेकर जब चहल से सवाल किया गया तो स्पोर्ट्स तक पर युजवेंद्र चहल ने कहा, “आपको अगर गेंद को ड्रिफ्ट कराना है, स्विंग करना है तो इससे फर्क पड़ेगा। गेंदबाजों के लिए परेशानी बढ़ जाएगी और बल्लेबाजों को फायदा होगा।”
चहल ने आगे कहा इसमें एक नियम और बना दीजिए को जो बल्लेबाज छक्का मारेगा वो गेंद को भी उठाकर लेकर आएगा। वैसे भी बिना दर्शकों के मैच आयोजित करने के लिए सोच रहे हैं तो फिर छक्का मारने के बाद गेंद को बल्लेबाज को ही लाना पड़ेगा, तब तक बल्लेबाज गेंद लाएगा हम इतंजार कर लेंगे।” चहल के अलावा कई और गेंदबाज भी वैसलीन के इस्तेमाल को बल्लेबाज़ो के हक़ में बता चुके है। ऐसे में अब देखना होगा कि आईसीसी इसे लेकर किस तरह का फैसला सुना सकता है।
Image Source: Tweeted by @yuzi_chahal