लॉकडाउन में ऑनलाइन आयोजित हो रहा है ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल, घर बैठे यहाँ देखें मुफ्त में कई नई और क्लासिक फिल्में

0
341

कोरोना महामारी के कारण पूरे विश्व की एंटरटेन्मेंट इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। कई बड़े आयोजन और फिल्म फेस्टिवल जैसे समारोह स्थगित कर दिए गए है। ऐसे समय में लोग घरो में रहकर ही नई और अच्छी फिल्में देखने के लिए काफी उत्सुक नज़र आ रहे हैं। कोरोना संकट से पीड़ित लोगों की मदद के लिए न्यूयॉर्क की ट्रिबेका एंटरप्राइज़ की ओर से एक ऑनलाइन फिल्म फेस्टिवल ‘We Are One: A Global Film Festival’ का आयोजन किया जा रहा है। यह फिल्म फेस्टिवल 29 मई से 7 जून तक यू-ट्यूब पर प्रसारित होगा। इस फेस्टिवल के तहत दर्शक दुनियाभर की तमाम नई और क्लासिक फिल्में घर बैठकर ही देख पाएंगे। इस फिल्म फेस्टिवल की औपचारिक घोषणा मुंबई फिल्म फेस्टिवल की ओर से ट्वीटर पर की गई है।

10 दिनों तक चलने वाले इस समारोह में मुंबई फिल्म फेस्टिवल समेत बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, सनडांस फिल्म फेस्टिवल, सिडनी फिल्म फेस्टिवल, टोक्यो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल, वेनिस फिल्म फेस्टिवल, न्यूयॉर्क फिल्म फेस्टिवल और कान्स फिल्म फेस्टिवल मिलाकर कुल 20 फिल्म फेस्टिवल की संस्थाएं भाग ले रही है। यह फेस्टिवल दर्शकों के लिए मुफ्त होगा। शो के दौरान दर्शकों से विश्व स्वास्थ्य संगठन और अन्य कई संगठनों में डोनेशन की अपील की जाएगी। कार्यक्रम से होने वाले सारी कमाई कोविड-19 से पीड़ित लोगों की मदद में इस्तेमाल की जाएगी। इस कार्यक्रम की जानकारी गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी अपने शोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here