उत्तर प्रदेश एक ऐसा प्रदेश है जहां पर सभी धर्म तथा सभी प्रकार की जातियां निवास करती हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश के नेताओं का कर्तव्य होता है कि जिस भी व्यक्ति के साथ अपराध हो उसे न्याय दिलाया जाए तथा जो भी व्यक्ति अपराध करें उसके साथ कड़ी कार्रवाई हो लेकिन प्रदेश में जब भी कोई घटना होती है तो उत्तर प्रदेश के नेता महज राजनीति करने के लिए लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हैं।
उन्नाव में नाबालिग बुआ-भतीजी की शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है। इस रिपोर्ट में जहरीला पदार्थ मिलने की भी पुष्टि हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, शरीर में ज़हरीले पदार्थ की मौजूदगी मिली है। हालांकि, अभी कहना मुश्किल कि आख़िर ये ज़हरीला पदार्थ किस प्रकार का है। इस बीच कानपुर के एक अस्पताल में भर्ती एक और भतीजी की हालत अभी भी नाजुक है तो वहीं मृतका के पिता को पुलिस जबरन लेकर गई है।
एसओजी की 10 टीमों का गठन किया गया है।इसके साथ ही लड़कियों के परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। लड़कियों के परिजन इस पूरे मामले पर अब सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने इस पूरी घटना पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।उन्होंने इस घटना के बारे में अपने विचार ट्विटर के माध्यम से रखे। मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा,”यूपी के उन्नाव ज़िले में तीन दलित बहनों में से दो की खेत में कल हुई रहस्मय मौत व एक की हालत नाजुक होने की घटना अति-गंभीर व अति-दुःखद। पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना। सरकार से घटना की उच्च-स्तरीय जाँच कराने व दोषियों को सख्त सजा दिलाने की बीएसपी की माँग।”
यूपी के उन्नाव ज़िले में तीन दलित बहनों में से दो की खेत में कल हुई रहस्मय मौत व एक की हालत नाजुक होने की घटना अति-गंभीर व अति-दुःखद। पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना। सरकार से घटना की उच्च-स्तरीय जाँच कराने व दोषियों को सख्त सजा दिलाने की बीएसपी की माँग।
— Mayawati (@Mayawati) February 18, 2021
वहीं समाजवादी पार्टी के नेता भी इस पूरे मामले पर राजनीति करने से पीछे नहीं रहे। अखिलेश यादव ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा,”उन्नाव की 3 दलित बहनों के लिए न्याय की माँग करने व सांत्वना देने के लिए सपा का प्रतिनिधिमंडल उनके परिजनों से मिला। पहले ‘हाथरस की एक बेटी’, फिर ‘बदायूँ की एक माँ’ और अब ‘उन्नाव की बहनें’ भाजपा राज में कोई भी नारी सुरक्षित नहीं।बहुत हुआ नारी पर अत्याचार, अबकी बार भाजपा बाहर..”
उन्नाव की 3 दलित बहनों के लिए न्याय की माँग करने व सांत्वना देने के लिए सपा का प्रतिनिधिमंडल उनके परिजनों से मिला।
पहले ‘हाथरस की एक बेटी’, फिर ‘बदायूँ की एक माँ’ और अब ‘उन्नाव की बहनें’ भाजपा राज में कोई भी नारी सुरक्षित नहीं।
बहुत हुआ नारी पर अत्याचार, अबकी बार भाजपा बाहर। pic.twitter.com/cKl7d2SncI
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 18, 2021