कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केजरीवाल पर लगाया आरोप, बोले – किसान भाई बॉर्डर पर ठिठुर रहे और दिल्ली सीएम राजनीति करने में व्यस्त

किसान आंदोलन के 18वें दिन पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है, उन्होंने दावा किया कि सीएम केजरीवाल किसान आंदोलन के बहाने राजनीति करने में व्यस्त है।

0
557
चित्र साभार: ट्विटर @capt_amarinder

कृषि बिल के खिलाफ किसानों ने 18वें दिन भी अपना आंदोलन जारी रखा है। इसी बीच किसानों ने भूख हड़ताल का ऐलान भी किया है। बता दे किसानों के इस भूख हड़ताल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ऐलान किया है कि वह भी आज भूख हड़ताल पर बैठने वाले हैं। इसी बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वह किसानों के आंदोलन का इस्तेमाल अपने निजी मतलब के लिए करना चाहते हैं। पंजाब के सीएम का मानना है कि सीएम केजरीवाल को किसानों के दर्द से कोई मतलब नहीं है, वह बस अपना मतलब निकाल रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, “यह कैसी बेशर्मी है, जब हमारे किसान भाई दिल्ली के सभी बॉर्डरो पर ठंड से ठिठुर रहे हैं तब दिल्ली के सीएम यह योजना बना रहे हैं कि इस मौके का कैसे फायदा उठाया जाए? हमारे किसान भाई दिल्ली बॉर्डर पर आराम से अपना धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन आप और आपकी पार्टी राजनीति करने में व्यस्त है।”

हम आपको बता दें कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर पहले भी कई बार किसान आंदोलन को लेकर निशाना साधा है। वहीं जब 8 नवंबर को किसानों ने भारत बंद का ऐलान किया था। तब आप पार्टी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल किसानों से ना मिले, इसलिए बीजेपी ने पुलिस की मदद से उन्हें उनके घर में नजरबंद कर दिया है। हालांकि बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के इस आरोप को खारिज कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here