कृषि बिल के खिलाफ किसानों ने 18वें दिन भी अपना आंदोलन जारी रखा है। इसी बीच किसानों ने भूख हड़ताल का ऐलान भी किया है। बता दे किसानों के इस भूख हड़ताल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ऐलान किया है कि वह भी आज भूख हड़ताल पर बैठने वाले हैं। इसी बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वह किसानों के आंदोलन का इस्तेमाल अपने निजी मतलब के लिए करना चाहते हैं। पंजाब के सीएम का मानना है कि सीएम केजरीवाल को किसानों के दर्द से कोई मतलब नहीं है, वह बस अपना मतलब निकाल रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, “यह कैसी बेशर्मी है, जब हमारे किसान भाई दिल्ली के सभी बॉर्डरो पर ठंड से ठिठुर रहे हैं तब दिल्ली के सीएम यह योजना बना रहे हैं कि इस मौके का कैसे फायदा उठाया जाए? हमारे किसान भाई दिल्ली बॉर्डर पर आराम से अपना धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन आप और आपकी पार्टी राजनीति करने में व्यस्त है।”
हम आपको बता दें कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर पहले भी कई बार किसान आंदोलन को लेकर निशाना साधा है। वहीं जब 8 नवंबर को किसानों ने भारत बंद का ऐलान किया था। तब आप पार्टी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल किसानों से ना मिले, इसलिए बीजेपी ने पुलिस की मदद से उन्हें उनके घर में नजरबंद कर दिया है। हालांकि बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के इस आरोप को खारिज कर दिया था।