आज पश्चिम बंगाल तथा असम में विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग की गई और इस मतदान में वहां की जनता का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। इलेक्शन कमिशन की रिपोर्ट के अनुसार शाम 5:00 बजे तक पश्चिम बंगाल में 80% वोटिंग हुई और असम में 73.03% वोटिंग हुई। पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए यह पूरा दिन सियासी ड्रामे से भरपूर रहा। कहीं नहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर आरोप लगाए कि वे चुनावों में धांधली कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ शुभेंदु अधिकारी ने भारतीय जनता पार्टी के सेनापति की पूरी भूमिका निभाई। ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी के नेता और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृहमंत्री अमित शाह पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि चुनाव वाले दिन प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह चुनाव प्रचार कैसे कर सकते हैं? ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि अमित शाह केंद्र के द्वारा भेजे गए सुरक्षाकर्मियों को सीधे आदेश दे रहे हैं यह आचार संहिता का उल्लंघन है।
शुभेंदु की गाड़ी पर हुआ हमला
एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब ममता बनर्जी हार मान चुकी हैं। बंगाल के लोगों ने दीदी की सरकार के हटाने का निर्णय ले लिया है। यहां के लोग अब ज्यादा इंतजार करने के मूड में नहीं दिखाई दे रहे हैं। बंगाल में सबसे महत्वपूर्ण सीट नंदीग्राम पर आज भी संग्राम जारी रहा। इस सीट पर तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने आरोप लगाया, कि भाजपा के लोगों ने मतदान नहीं करने दे रहे। वहीं दूसरी तरफ नंदीग्राम के कमलपुर के पास में शुभेंदु अधिकारी की गाड़ी पर हमला किया गया। इस हमले में मीडिया की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया गया। हमले के पश्चात शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि यह हमला विशेष समुदाय के लोगों के द्वारा किया जा रहा है।
क्या ममता बनर्जी भरेंगी दूसरी सीट से चुनावी पर्चा?
पश्चिम बंगाल के जयनगर में गुरुवार को एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ”दीदी, क्या आप एक और सीट से नामांकन भरने जा रही हो? पहले आप नंदीग्राम गईं, और लोगों ने आपको जवाब दे दिया। आप जहां भी जाओगी, बंगाल के लोग आपको सही जवाब देने के लिए तैयार हैं।” तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने आधिकारिक रूप से इस पर कोई बयान नहीं दिया है, परंतु टीएमसी के सूत्रों ने इसे खारिज किया है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के किसी और सीट से लड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता। वह नंदीग्राम से आराम से जीत रही हैं।