बसपा ने बढ़ाई राजस्थान में कांग्रेस की मुसीबत, ‘कांग्रेस के विरोध में वोट डालें बसपा विधायक’- सतीश मिश्रा

कांग्रेस और भाजपा के विवाद के बीच और बहुजन समाज पार्टी भी सक्रिय भूमिका में आ चुकी है। बहुजन समाज पार्टी के महासचिव सतीश मिश्रा ने व्हिप जारी कर अपने छह विधायकों से कहा है कि वे कांग्रेस के खिलाफ वोट करें।

0
472

अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। कभी लगता है, सचिन पायलट के सारे प्रयास असफल हो चुके हैं। लेकिन इसी बीच एक और खबर राजस्थान की सियासत से आ रही है। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा ने राजस्थान में अपने 6 विधायकों को व्हिप जारी कर कहा, “कांग्रेस पार्टी के खिलाफ वोट करें।” इस व्हिप की एक प्रति राज्यपाल को भी सौंपी गई है। सतीश मिश्रा ने बहुजन समाज पार्टी के विधायकों को यह चेतावनी भी दी है। व्हिप का पालन न करने पर दलबदलू कानून के तहत उन पर कार्यवाही की जाएगी और उनकी सदस्यता को निरस्त कराया जाएगा।

और पढ़ें: Budget 2020: इस बजट के लिए भाजपा को वोट नहीं दिया था – पी चिदम्बरम

बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “कांग्रेस की धोखा देने की प्रवृत्ति शुरू से ही रही है। उन्होंने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर तक को चुनाव हराने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी।” सतीश मिश्रा ने अपने सभी विधायकों को व्हिप जारी कर कहा है कि वे विधानसभा में आने वाले विश्वास मत में अशोक गहलोत के खिलाफ वोट करें। राजस्थान की राजनीति के चाणक्य माने जाने वाले अशोक गहलोत जिन्होंने राजनीति में बहुत कम ही कभी मत खाई होगी। लेकिन सचिन पायलट की यह चाल अशोक गहलोत पर भारी पड़ती दिखाई दे रही है। बसपा की ओर से यह पत्र राज्यपाल- कलराज मिश्र और विधानसभा अध्यक्ष- सीपी जोशी को भी भेजा गया है। मिश्रा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमारे पार्टी के विधायकों को बंधक बनाकर रखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here