समाजवादी पार्टी को हराने के लिए किसी से भी हाथ मिला सकती है बसपा, बीजेपी से गठबंधन पर कई यह बात

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने यह साफ कर दिया है कि वह किसी का भी समर्थन कर सकती हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी को हर हाल में हरायेंगी।

0
388

बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच की दरार बढ़ती जा रही है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने अखिलेश यादव के आरोपों पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और जवाब दिया। मायावती ने यह बात साफ तौर पर कह दी है कि वह किसी का भी समर्थन कर सकती हैं लेकिन समाजवादी पार्टी को हर हाल में हराएंगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि बीजेपी के साथ उनका कोई गठबंधन नहीं है मुस्लिम समाज के प्रति अपनी विचारधारा का हवाला देते हुए मायावती ने यह भी कह दिया है कि वह बीजेपी के साथ चुनाव लड़ ही नहीं सकती। क्योंकि उनकी पार्टी की विचारधारा उनसे नहीं मिलती।

इसके अलावा उन्होंने कहा, “हम किसी भी कीमत पर समाजवादी पार्टी को नहीं जीतने देंगे!” उन्होंने यह भी कहा, “वह समाजवादी पार्टी को हराने के लिए किसी का भी समर्थन कर सकती हैं।”

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है, “वो किसी भी दबाव में आने वाली नहीं है और वे अभी संन्यास भी नहीं लेंगी!.. वे अभी काफी मजबूत हैं और एमएलसी चुनाव में समाजवादी पार्टी को हरायेंगी!” मायावती ने मुस्लिम समाज का जिक्र करते हुए कहा, “उनकी पार्टी ने सर्व समाज का ख्याल रखा है। मुस्लिम समाज के लोगों को भी टिकट दिया है उनकी छवि भले ही खराब की गई हो लेकिन उनके शासन में कभी एक भी दंगा नहीं हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here