मुम्बई । कोरोना वायरस से बचाव के लिए पीएम मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है। कई राज्यों की सरकार द्वारा इसका सख्ती से पालन करवाने के लिए धारा 144 भी लगा दी गई है। इसके बावजूद भी लोग लॉक डाउन का सही से पालन करते नही दिख रहे हैं। इसी बीच मुंबई में लॉक डाउन से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को चौका दिया है। दरअसल यहाँ पर एक भाई ने अपने सगे भाई की घर से बाहर जाने से रोकने के कारण हत्या कर दी।
मुंबई के कांदीवली इलाके में रहने वाले राजेश नाम का शख़्स लॉकडाउन के बावजूद अपनी पत्नी के साथ घर से बाहर निकल रहा था। इसको लेकर उसके भाई ने आपत्ति जाहिर की और घर से बाहर जाने के लिए रोकने लगा। राजेश को अपने भाई की बात पसंद नहीं आई और कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी।
मुंबई पुलिस ने इस बारे में जानाकारी देते हुए बताया कि, “25 मार्च को राजेश और उनकी पत्नी बाजार के लिए निकल रहे थे। राजेश के भाई ने इस तरह बाजार में घूमने को लेकर एतराज जताया। बाद में यह मामूली कहासुनी लड़ाई में तब्दील हो गई। और फिर राजेश ने अपने गई भाई की हत्या कर दी।” अभी तक की जानकारी से यही कहा जा रहा है कि राजेश ने इसी झगड़े की वज़ह से अपने भाई की हत्या की है। हालांकि पुलिस अभी मामले की जाँच में जुटी हुई है। जाँच पूरी होने के बाद ही घटना की असली वजह के बारे में बताया जा सकता है।