मणिपुर की राजधानी इम्फाल में शुक्रवार की शाम को हुए एक बड़े बम धमाके की ख़बर आयी है। इस बम धमाके में अभी तक 2 CRPF के जवानों के घायल होने की ख़बर आयी है।
ये बम धमाका मणिपुर की राजधानी इम्फाल के विधानसभा भवन के गेट के सामने हुआ। घायल जवानों को RIIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि ये धमाका संदिग्ध आतंकियों द्वारा किया गया हैं। लेकिन अभी तक इस मामले में कोई भी सुराग पुलिस को नहीं मिल सका है।
आपको बता दें कि इससे पहले भी इम्फाल के थंगल बाज़ार में बम विस्फ़ोट हो चुका है। ये हमला बीते 5 नवम्बर को हुआ था। ये विस्फ़ोट तब हुआ था जब पुलिस, बाज़ार में बम निरोधक दस्ते का इंतज़ार कर रही थीं। इस बम धमाके में 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। घटना के बाद मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने घटनास्थल का दौरा भी किया था। पुलिस अभी तक उस बम विस्फोट के आरोपियों को भी पकड़ने में नाकाम रही है।
इस घटना के 17 दिन बाद ही दोबारा बम धमाके की ख़बर वाक़ई में चौकाने वाली है। एक के बाद एक इस तरह की बम विस्फोट की ख़बर इम्फाल की सुरक्षा व्यवस्था पर गम्भीर सवाल खड़ा करता है।
Image Source: DD News