इन दिनों देश का हर नागरिक घर पर रहकर कोरोनावायरस के खिलाफ चल रहे युद्ध में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। ऐसे में कुछ लोग घर पर बोर हो रहे है और जल्द से जल्द एक बार फिर से सड़कों पर आज़ाद परिंदे की तरह घूमने के लिए उतावले हो रहे है। लोगों के मनोबल को मजबूत करने के लिए एक बार फिर से पूरा बॉलीवुड साथ आ गया है। सोमवार देर रात जे जस्ट म्यूज़िक और केप ऑफ गुड फिल्म्स ने ‘मुस्कुराएगा इंडिया’ (Muskurayega India) टाइटल के साथ एक नया मोटिवेश्नल सोन्ग रिलीज़ किया है। अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस गाने को शेयर किया है।
इस गाने की शुरूआत पीएम मोदी की स्पीच से होती है, जिसमें वे जनता को संबोधन करते हुए बोल रहे है, “हर हिंदुस्तानी इस संकट का ना सिर्फ सफलता से मुकाबला करेगा बल्कि इस मुश्किल घड़ी से विजय होकर निकलेगा।” इस लाइन के बाद गाने की शुरूआत होती है। गाने के मुख्य बोल है- जो साथ दे सारा इंडिया, फिर मुस्कुराएगा इंडिया। यह लाइन सुनकर हर भारतीय के मन में एक नई उमंग और जोश उत्पन्न हो रहा है। गाने के बीच में सितारों के साथ-साथ मजदूर और आम लोगों की ज़िन्दगी भी दिखाई गई है। यह वीडियो देखकर मुमकिन है कि आपकी आँखें भी नम हो जाएगी।
गाने का अंत राष्ट्रीय गान की धुन के साथ होता है। इस वीडियो में अक्षय कुमार, राजकुमार राव, अनन्या पांडे, विकी कौशल, कृति सेनन, कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर, तापसी पन्नू, कियारा आडवाणी और क्रिकेटर शिखर धवन नज़र आ रहे है। खास बात ये है कि इन सभी हस्तियों ने अपने-अपने घर पर ही ये वीडियो शूट किया है। कौशल किशोर द्वारा लिखे गए इस गाने को विशाल मिश्रा ने अपनी मधुर आवाज़ दी है। साथ ही विशाल ने ही यह गाना कंपोज़ भी किया है। यह गाना विंक, हंगामा, अमेज़ॉन प्राइम म्यूज़िक, गाना और सावन जैसे सभी म्यूज़िक एप्स पर आ गया है। इस सोन्ग के जरिए होने वाली सारी कमाई पीएम केयर्स फंड और महाराष्ट्र रिलीफ फंड में दी जाएगी।