भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती, बोले,”जो मैं बोलता हूं वो मैं करता हूं!”

0
352
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

भारतीय जनता पार्टी लगातार पश्चिम बंगाल में अपने संगठन को मजबूत करने का काम कर रही है। इसी श्रंखला में तृणमूल कांग्रेस के बहुत सारे नेता भारतीय जनता पार्टी के रंग में रंग चुके हैं और अब खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री मोदी कुछ समय बाद ही ब्रिगेड मैदान में एक रैली को संबोधित करेंगे, लेकिन उससे पहले ही बॉलीवुड अभिनेता और लाखों लोगों के दिलों की धड़कन मिथुन चक्रवर्ती ने भारतीय जनता पार्टी के दामन थाम लिया है। ब्रिगेड ग्राउंड में पीएम मोदी के पहुंचने से पहले मिथुन चक्रवर्ती ने भाजपा का झंडा लहराकर बंगाल की सियासत में एक्टिव होने के संकेत दे दिए हैं। उनके गले में कैलाश विजयवर्गीय ने भाजपा के चिन्ह वाला गमछा पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया।

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में मिथुन चक्रवर्ती बंगाल की जनता को संबोधित कर सकते हैं। अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने बीते 16 फरवरी को मुंबई में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत से भेंट की थी। जिसके बाद ये माना जा रहा था कि मिथुन बहुत जल्दी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं।चक्रवर्ती ने शनिवार शाम को यहां पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की थी। अब उन्होंने भाजपा का दामन थामा लिय है। मिथुन चक्रवर्ती की यह दूसरी राजनीतिक पारी होगी इससे पहले भी तृणमूल कांग्रेस की ओर से राज्यसभा के सांसद भी रह चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here