ब्रिगेड मैदान से तृणमूल कांग्रेस पर बरसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कहा, “जोर से छाप-TMC साफ”

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के ब्रिगेड मैदान से तृणमूल कांग्रेस और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "मेरे गरीब दोस्त हैं, मैं उन्हीं गरीब दोस्तों के लिए काम करता हूं और करता रहूंगा।" प्रधानमंत्री ने वहां की आवाम से यह नारा लगाया, "जोर से छाप-TMC साफ.."

0
402
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के भारतीय जनता पार्टी को विजय दिलाने के लिए आज पश्चिम बंगाल के ब्रिगेड मैदान से लोगों को संबोधित किया। इस रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,”मेरे विरोधी कहते हैं कि मैं दोस्तों के लिए काम करता हूं। हमें कहा जाता है, मोदी अपने दोस्तों के लिए काम करता है। हम सब जानते हैं कि बचपन में हम जिनके बीच में पढ़े-खेले होते हैं, वे हमारे पक्के दोस्त होते हैं जीवनभर के। मैं भी गरीबी में पढ़ा-बढ़ा और इसलिए उनका दुख-दर्द क्या है,मैं इसे अनुभव कर पाता हूं..मैं दोस्तों के लिए काम करता हूं और दोस्तों के लिए ही काम करूंगा। बंगाल में भी दोस्तों के लिए काम कर रहा हूं।90 लाख गैस कनेक्शन दिए। मैंने अंधेरे में जी रहे अपने बंगाल के 7 लाख से अधिक दोस्तों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया है। 60 लाख से ज्यादा शौचालय बनवाए। गरीब-पिछ़डे, शोषित आदि को इन योजनाओं का लाभ मिला है। यहां के चाय बागान में काम करने वाले लोग हमारे विशेष दोस्त हैं। मेरे ऐसे कामों से उनकी भी कई परेशानियां कम हो रही हैं। इन चाय वाले दोस्तों को सोशल सिक्योरिटी मिलना तय हुआ है।”

पीएम मोदी ने रैली में ममता बनर्जी पर जनता का भरोसा तोड़ने का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री ने कहा, “बंगाल में परिवर्तन के लिए ममता दीदी पर भरोसा किया था, लेकिन दीदी ने आपका भरोसा तोड़कर सपनों को चूर-चूर कर दिया। ये वे लोग हैं, जिन्होंने बंगाल का विश्वास तोड़ा। इन लोगों ने बंगाल को अपमानित किया। बहन-बेटियों पर अत्याचार किया। भारत माता के आशीर्वाद से सोनार बांग्ला जरूर सिद्ध होकर रहेगा। मैं यहां विश्वास दिलाने आया हूं कि किसानों, युवाओं, बिजनेसमैन, बहन-बेटियों के लिए दिन-रात मेहनत से काम करेंगे। मेहनत करने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। पल-पल लोगों के लिए और उनके सपनों के लिए जिएंगे। हर पल लोगों का दिल अपने कामों के द्वारा जीतते रहेंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here