पहली बार मोदी सरकार से खफा नजर आये, बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर, सरकार को लेकर कही बड़ी बात

हमेशा प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करने वाले और मोदी सरकार की ढाल बनने वाले बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर भी इस समय मोदी सरकार से खफा नजर आए हैं।उनका कहना है कोविड की दूसरी लहर के मद्देनजर देश में जो कुछ हो रहा है उसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराना जरूरी है।

0
450

हमेशा नरेंद्र मोदी की तारीफ करने वाले और मोदी सरकार के बारे में सही पक्ष रखने वाले अभिनेता अनुपम खेर इस समय मोदी सरकार से नाराज नजर आ रहे हैं। देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने देश को अस्त-व्यस्त कर दिया है। देश को स्वास्थ्य सिस्टम लोगों को बचाने में नाकाम साबित हो रहा है। इसी बीच अनुपम खेर ने भी मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किया है। उनका कहना है कि कोविड की दूसरी लहर के मद्देनजर देश में जो कुछ हो रहा है उसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराना जरूरी है और कहा कि अधिकारियों की सार्वजनिक आलोचना ‘कई मामलों में वैध’ है।

अभिनेता ने कहा कि सरकार के लिए समय यह समझने का है कि छवि बनाने से ज्यादा जरूरी जीवन बचाना है। बता दें कि देश में चारों तरफ ऑक्सीजन से लेकर बेड के लिए हाहाकार मचा है। हर दिन कोरोना से करीब चार हजार मौतें हो रही हैं और रोजाना करीब चार लाख केस मिल रहे हैं।

अनुपम खेर ने गंगा और अन्य नदियों में कई शवों के मिलने का जिक्र करते हुए कहा, ‘कई मामलों में आलोचना वैध है…कोई अमानवीय व्यक्ति ही नदियों में बहती लाशों से प्रभावित नहीं होगा।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन दूसरी पार्टियों का इसका अपने लाभ के लिए इस्तेमाल करना, मेरे विचार में ठीक नहीं है। मेरे हिसाब से, लोगों के तौर पर हमें गुस्सा आना चाहिए। जो हो रहा है उसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराना जरूरी है। कहीं न कहीं उनसे चूक हुई है। उनके लिए समझने का वक्त है कि छवि निर्माण से जरूरी और भी बहुत कुछ है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here