शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चील्लीज द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म “क्लास ऑफ 83” का ट्रेलर लॉन्च हो गया है जिसमें बॉलीवुड के अभिनेता बॉबी देओल एक आईपीएस की भूमिका में नजर आ रहे हैं।
बॉबी देओल की यह फिल्म “क्लास ऑफ 83” कोविड-19 की वजह से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। इससे पहले बॉलीवुड की और भी कुछ फ़िल्में ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई हैं। जैसे- ‘गुलाबो-सिताबो’, ‘शकुंतला देवी’ और सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी ‘फिल्म दिल बेचारा है’, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काफी सफल रही।
बॉबी देओल की यह फिल्म एक आईपीएस पुलिस वाले की है जो कि एक बुक “द क्लास ऑफ 83” पर बेस्ड है। बॉबी काफी समय के बाद सोलो हीरो वाली फिल्म में बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। बॉबी की आखिरी फिल्म हाउसफुल 4 थी जो कि एक मल्टीस्टारर फिल्म थी।
It's not WHICH side you are fighting for .. It's WHAT you are fighting against#ClassOf83 trailer out tomorrow. Produced by @RedChilliesEnt Premieres August 21, 2020 only on @NetflixIndia pic.twitter.com/oCwaLhYKui
— Bobby Deol (@thedeol) August 6, 2020
बॉबी देओल और शाहरुख खान की साथ में यह पहली कोलैबोरेशन है। बॉबी देओल के साथ इस फिल्म में अनूप सोनी और जॉय सेनगुप्ता भी नजर आएंगे। इस फिल्म का फर्स्ट लुक जुलाई में रिलीज किया गया था जिसने काफी ज्यादा सस्पेंस क्रिएट किया था। फिल्म “क्लास ऑफ 83” 21 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।