पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में अकाली दल को टक्कर देगी बीजेपी, युद्धस्तर पर तैयारी शुरू

अकाली दल के साथ गठबंधन टूटने के बाद बीजेपी ने राज्य की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। बीजेपी के महासचिव तरुण चुग ने बताया कि, पार्टी ने युद्धस्तर पर तैयारी शुरू कर दी है।

0
328

बिहार विधानसभा में पूर्ण बहुमत लाकर सरकार बनाने के बाद बीजेपी की नजर अब पंजाब पर है। पंजाब में अकाली दल के साथ बीजेपी का गठबंधन था लेकिन कुछ दिन पहले ही टूट गया। इसी बिच, गठबंधन टूटने के बाद बीजेपी ने राज्य की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। सोमवार को बीजेपी के महासचिव तरुण चुग ने बताया कि, “साल 2022 में पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी सभी 117 सीटों पर मैदान में उतरेगी। जिसके लिए पार्टी ने युद्धस्तर पर तैयारी शुरू कर दी है।”

19 नवंबर को पार्टी के जिला कार्यालयों उद्घाटन

उन्होंने आगे बताया कि, जमीनी स्तर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को एकजुट करके राज्य के 23 हजार मतदान केंद्रों पर सांगठनिक ढांचे को मजबूत बनाया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि बीजेपी अध्यक्ष 19 नवंबर को पार्टी के 10 जिला कार्यालयों का डिजिटल तरीके से उद्घाटन करेंगे, साथ ही चुनावी तैयारियों का जायजा लेने और पार्टी कार्यकताओं में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जोश भरने के वास्ते पंजाब का तीन दिवसीय दौरा करेंगे।

बीजेपी पर भारी पड़ सकता है अकाली दल

गौरतलब है कि, करीब दो महीने पहले शिरोमणि अकाली दल ने केंद्र के कृषि कानूनों का विरोध करते हुए एनडीए के साथ गठबंधन तोड़ दिया था। दोनों दलों के बीच सीटों की साझेदारी के फार्मूले के अनुसार बीजेपी के 13 संसदीय सीटों में से तीन पर और 117 विधानसभा क्षेत्रों में से 23 पर अपने उम्मीदवार उतारती थी। बाकी पर शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार होते थे। लेकिन इस बार दोनों पार्टियां 117 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार को उतारेगी। अगर देखा जाए तो शिरोमणि अकाली दल क्षेत्रीय पार्टी होने के वजह से बीजेपी पर भारी पड़ सकता है।

Image Source: Tweeted by @ANI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here