गहलोत सरकार पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा तबलीगी जमात मामले पर पर्दा डालने का कर रही है काम

0
456

जयपुर । तबलीगी जमात मामले की सुप्रीम कोर्ट से जांच कराने की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मांग को लेकर भाजपा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है। राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा है कि इस मामले में जांच की बात कहकर गहलोत पर्दा डालने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तबलीगी जमात के लोगों ने जिस प्रकार से देशभर के लगभग सभी राज्यो में निकलकर कोरोना के संक्रमण को तेजी से फैलाने का काम किया, उससे पूरा देश आहत है और चाहता है कि उन पर उचित कार्रवाई हो। जब उन पर कार्रवाई करने की आवश्यकता थी, तब सीएम अशोक गहलोत कहते हैं कि केंद्र इस मामले की सुप्रीम कोर्ट से जांच कराये।

गहलोत बताएं कि किस बात की जांच करनी है। उन्होंने कहा कि निजामद्दीन में तबलीगी जमात का जमावड़ा हुआ, यह सबकी जानकारी में है। इसके बाद यहां से निकलकर जमात के लोग देशभर में गए, जिसकी किसी को भी सूचना नहीं दी गई। इसके बाद जमात के लोगों ने मेडिकल टीम और पुलिस पर थूकने का काम किया। जाँच विभाग की टीम पर इन लोगों ने पथराव किया और मारपीट की। योजनाबद्ध तरीके से एक तरह का हमला पूरे देश पर तबलीगी जमात के लोगों ने किया है।

गहलोत की मांग से साफ हो जाता है कि वह इस विषय पर पर्दा डालने का काम कर रहे हैं। इन लोगों पर गंभीर कार्रवाई की जानी चाहिये और कार्यवाही करके इन्हें जेलों में डाल देना चाहिये। भाजपा विधायक मदन दिलावर ने कहा है कि सुनियोजित तरीके से जमात के लोगों ने पूरे देशभर में कोरोना को फैलाने का काम किया है। इन लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मुकदमा दर्ज होना चाहिए। यही नहीं ऐसे लोग जो अब भी सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं। उन पर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कार्रवाई करनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here